scriptविधानसभा भवन के आसपास मार्गों पर नहीं ले जा सकेंगे अपने वाहन | General traffic will be restricted until further orders | Patrika News
भोपाल

विधानसभा भवन के आसपास मार्गों पर नहीं ले जा सकेंगे अपने वाहन

फरमान: रात 12 बजे से आम यातायात आगामी आदेश तक रहेगा प्रतिबंधित

भोपालMar 16, 2020 / 01:43 am

Bharat pandey

विधानसभा भवन के आसपास मार्गों पर नहीं ले जा सकेंगे अपने वाहन

विधानसभा भवन के आसपास मार्गों पर नहीं ले जा सकेंगे अपने वाहन

भोपाल। विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के चलते विधानसभा के आसपास के मार्गों पर आम ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश 15 मार्च की रात 12 बजे से आगामी आदेश तक जारी रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसका कारण जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा बताया है। राजधानी में संभवत: यह पहली बार ऐसा हो रहा कि विधानसभा सत्र के दौरान आम लोगों का विधासनभा मार्ग में ट्रैफिक प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि विधानसभा के आसपास से गुजरने वाले ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग, डायवर्सन तैयार किया गया है। सत्र के दौरान क्षेत्र में धारा-144 प्रभावी रहेगी।

 

इन स्थानों पर जुलूस, प्रदर्शन प्रतिबंधित
बजट सत्र के चलते शांति व कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी है। अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्रों में पुतला दहन, धरना प्रदर्शन, आंदोलन नहीं करेगा। इनमें लिली टॉकीज से रोशनपुरा पहुंचने वाला मार्ग, बाणगंगा से राजभवन एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर प्रवेश करने वाला मार्ग, पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शब्बन चौराहा होते हुए पुरानी जेल मार्ग, स्लॉटर हाउस रोड से बोर्ड ऑफिस चौराहा, झरनेश्वर मंदिर चौराहा से ठंडी सडक़ से 74 बंगले के सबसे ऊपर वाली सडक़ से होते हुए रोशनपुरा चौराहा, नवीन विधानसभा क्षेत्र से राज भवन क्षेत्र रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन एवं राजभवन की ओर जाने वाले समस्त मार्ग, विधायक विश्रामगृह के सामने वाला रोड, पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय चौराहे से शब्बन चौराहे से पुरानी जेल का क्षेत्र का शामिल किया गया है। मैदा मिल सडक़ के ऊपर का समस्त क्षेत्र बोर्ड ऑफिस चौराहा, झरनेश्वर मंदिर गुलाब उद्यान 74 बंगला एवं पत्रकार भवन के नवीन विधानसभा की ओर पहुंचने वाली सडक़ विंध्याचल भवन, सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन एवं अरेरा एक्सचेंज का क्षेत्र।

आम लोगों के लिए यह मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
1. एयरटेल तिराहा से पत्रकार भवन तिराहा विधानसभा भवन की तरफ।
2. पत्रकार भवन तिराहा से विधानसभा भवन की तरफ।
3. वल्लभ भवन रोटरी से विधानसभा भवन की ओर।
4. जिला अदालत चौराहा से मंत्रालय का मार्ग।
5. विधानसभा के आसपास किसी भी प्रकार के अनुमति प्राप्त लोडिंग एवं भारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।

इन वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग
एयरटेल तिराहा से बिड़ला मंदिर होकर एमपी नगर की ओर जाने वाला आम यातायात, लोक परिवहन के वाहन पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा जेल रोड अथवा लिंक रोड-1 से आवागमन।
एमपी नगर की तरफ से वल्लभ भवन, बिड़ला मंदिर की तरफ से मालवीय नगर रोशनपुरा की ओर आने वाला यातायात जेल रोड पुलिस कंट्रोल रूम, लिंक रोड -1 का उपयोग कर सकेगा ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो