script5 हजार रुपए दे दो, चालान नहीं काटूंगा, सफाई के लिए हर महीने देने होंगे चार हजार | Give 5 thousand rupees, I will not deduct challan | Patrika News
भोपाल

5 हजार रुपए दे दो, चालान नहीं काटूंगा, सफाई के लिए हर महीने देने होंगे चार हजार

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई: रिश्वत लेते नगर-निगम का दरोगा पकड़ाया

भोपालSep 21, 2021 / 01:14 pm

Pushpam Kumar

5 हजार रुपए दे दो, चालान नहीं काटूंगा, सफाई के लिए हर महीने देने होंगे चार हजार

5 हजार रुपए दे दो, चालान नहीं काटूंगा, सफाई के लिए हर महीने देने होंगे चार हजार

भोपाल. बागमुगालिया में स्थित देशी शराब के अहाता संचालक से
गंदगी का चालान नहीं काटने और अहाते की साफ-सफाई के लिए रिश्वत की मांग कर रहे नगर निगम के दरोगा को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि, अहाता संचालक दिनेश त्रिपाठी ने लोकायुक्त को 16 सितंबर को शिकायत की थी, कि नगर निगम दरोगा दीपक उससे अहाते में गंदगी होने का चालन ना काटने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
इतना ही नहीं अहाते की साफ-सफाई के लिए चार हजार रुपए मासिक रिश्वत की मांग भी आरोपी दीपक बाथम कर रहा है। शिकायत का सत्यापन कराने पर वह सही पाई गई।इतना होने के बाद उसे पकड़ने का प्लान बनाया गया। इसके बाद सोमवार दोपहर पौने एक बजे दीपक बाथम को अहाता संचालक दिनेश त्रिपाठी से पांच हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ h लिया।

Home / Bhopal / 5 हजार रुपए दे दो, चालान नहीं काटूंगा, सफाई के लिए हर महीने देने होंगे चार हजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो