भोपाल

अच्छी पहल- सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा इनाम, नहीं लगाने होंगे पुलिस के चक्कर

मध्यप्रदेश सरकार की अच्छी पहल, सड़क हादसे के घायल लोगों को मिलेगी मदद..

भोपालNov 14, 2020 / 01:26 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के बाद घायल लोगों की जान बचाने के लिए सरकार ने एक अच्छी पहल की है। सरकार ने तय किया है कि अब सड़क हादसे के घायल लोगों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को सरकार की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। अक्सर ये देखा जाता है कि लोग घायलों की मदद करने से कतराते हैं इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है और उम्मीद है कि सरकार की ये पहल कारगर होगी और घायलों को समय पर इलाज मिल सकेगा जिससे कि उनकी जान बच सकेगी।

 

दो श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार
पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने सरकार की इस पहल के बारे में बताते हुए कहा है कि सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की मदद करने वाले लोगों को सरकार इनाम देगी। ये पुरस्कार दो श्रेणियों में दिया जाएगा। पहली श्रेणी में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, गैर-सरकारी सामाजिक संगठनों, ट्रस्ट और विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है और दूसरी श्रेणी में सड़क दुर्घटना के दौरान आपातकाल में महत्वपूर्ण योगदान के लिये Good Samarians-नेक व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। दोनों ही श्रेणियों में प्रदेश स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्तर पर मददगारों को सम्मानित किया जाएगा।

 

नहीं लगाने होंगे कोर्ट और थाने के चक्कर
एडीजी सागर ने आगे बताया कि आम तौर पर राहगीर इसलिए घायलों की मदद इसलिए नहीं करते हैं उन्हें पुलिस थाने और कोर्ट के चक्कर लगाने का डर होता है लेकिन मोटर वाहन संशोधन अधिनियम वर्ष 2019 की धारा-134 (ए) के प्रावधानों के अनुसार अब मददगारों को विधिक सुरक्षा के साथ-साथ किसी भी आपराधिक कार्यवाही से मुक्त रखा गया है। जिसके कारण अब उन्हें कोर्ट के सामने पेश होने और थाने के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।

Home / Bhopal / अच्छी पहल- सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा इनाम, नहीं लगाने होंगे पुलिस के चक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.