भोपाल

GOOD NEWS: औबेदुल्लागंज स्टेशन में रुकेंगी ये 6 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

भोपाल। भोपाल एवं आरकेएमपी से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को औबेदुल्लागंज स्टेशन पर भी हॉल्ट देने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के औबेदुल्लागंज स्टेशन पर 6 ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है।

भोपालJan 05, 2024 / 12:05 pm

Ashtha Awasthi

इन ट्रेनों में सीएसटी-अमृतसर एक्स., अमृतसर-सीएसएमटी एक्स., इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्स., छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्स., कोरबा-अमृतसर एक्स., अमृतसर-बिलासपुर एक्स. शामिल है।

छह ट्रेनें औबेदुल्लागंज रुकेंगी

सीएसटी- अमृतसर एक्सप्रेस दोपहर 2.08 बजे
अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस सुबह 10.07 बजे
इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस शाम 7.05 बजे
छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्स. सुबह 6.30 बजे
कोरबा-अमृतसर एक्स. सुबह 5.22 बजे
अमृतसर-बिलासपुर एक्स. शाम 6.33 बजे

शिर्डी के लिए आरकेएमपी स्टेशन से 19 फरवरी को स्पेशल ट्रेन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल धार्मिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। शिर्डी के लिए जबलपुर से ये ट्रेन चलेगी जो 19 फरवरी को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आएगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। 19 फरवरी को जबलपुर शहर से 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका और शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम होते हुए जाएगी।

इन स्थलों का करवाया जाएगा भ्रमण

10 रातें,11 दिनों की यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, शिर्डी , औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे एवं केवडिया का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों को 19,450 रुपए प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी), 31,800 रुपए प्रति व्यक्ति (3 एसी – स्टैंडर्ड ) एवं 41,990 रुपए प्रति व्यक्ति ( 2 एसी – कम्फर्ट श्रेणी ) का खर्च आएगा। यात्रियों को ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा व आवास की व्यवस्था आदि शामिल रहेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.