scriptप्राइवेट यूनिवर्सिटी के निर्णयों पर नहीं सरकार की दखलंदाजी | Government interference not on the decisions of private universities | Patrika News
भोपाल

प्राइवेट यूनिवर्सिटी के निर्णयों पर नहीं सरकार की दखलंदाजी

सरकार ने 6 साल से निजी विश्वविद्यालयों की गवर्निंग बॉडी में नहीं की सदस्यों की नियुक्ति…

भोपालNov 21, 2021 / 04:45 pm

Hitendra Sharma

भोपाल. सरकार निजी विश्वविद्यालयों (विवि) के निर्णयों पर अपने प्रतिनिधियों की किसी तरह से दखल नहीं पसंद नहीं करती है।
इसके चलते सरकार पिछले 6 वर्षों से उनके गवर्निंग बॉडी में अपने सदस्यों की नियुक्ति नहीं कर रही है। इससे विश्वविद्यालयों में जो भी निर्णय लिए जाते हैं उसमें सरकार की तरफ से राय नहीं दी जाती है।
निजी विश्वविद्यालयों के गवर्निंग बॉडी में दो सदस्य सरकार की तरफ से नियुक्त किए जाते हैं। ये सदस्य कार्यपरिषद की बैठक में
विश्वविद्यालय, परीक्षा, पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों से जुड़े जो भी प्रस्ताव रखे जाते हैं, उसमें वे सरकार का पक्ष रखते हैं। साथ ही विवि के जो भी प्रस्ताव उन्हें उचित नहीं लगते हैं उसे वे अस्वीकार करते हुए उन बातों को सरकार तक पहुंचाने का काम करते हैं। हालत यह है कि वर्तमान में किसी भी निजी विश्वविद्यालयों में इन सदस्यों की नियुक्ति सरकार ने नहीं की है। कई विश्वविद्यालयों ने सदस्यों
की नियुक्त के संबंध में भी उच्च शिक्षा विभाग को पत्र भी लिखा है| क्योंकि वे ये जानते हैं कि कार्यपरिषद में जो भी निर्णय हो उसमें सरकार की राय होना जरूरी है। कुछ इसी तरह के प्रावधान निजी विवि के एक्ट में भी है। नियुक्ति की प्रक्रिया: उच्च शिक्षा विभाग गवर्निंग बॉडी के सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव मंत्री के यहां भेजता है। मंत्री की सहमति के बाद प्रस्ताव सीएम के पास जाता है।
सीएम की सहमति के बाद उसे राज्यपाल के पास भेजा जाता है और राज्यपाल नियुक्ति करते हैं।
मंत्रियों के यहां से नहीं लौटतीं फाइलें
उच्य शिक्षा विभाग पिछले 6 वर्षों से निजी विवि में सदस्यों की नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव मंत्रियों के यहां भेज रहा है, लेकिन मंत्रियों के यहां से प्रस्ताव की फाइलें वापस नहीं लौटती हैं। यह स्थिति आज से नहीं बल्कि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के समय से है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी सदस्यों के नियुक्त नहीं हुई। इसके बाद वर्तमान मंत्री मोहन यादव के पास भी सदस्यों के नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन यहां भी फाइल ठंडे बस्ते में है।

Home / Bhopal / प्राइवेट यूनिवर्सिटी के निर्णयों पर नहीं सरकार की दखलंदाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो