scriptवीआईपी से लेकर जनता तक से पूछेगी सरकार, क्या रखे कलेक्टर का नया नाम? | Government will ask from VIP to public, will the new name of the colle | Patrika News
भोपाल

वीआईपी से लेकर जनता तक से पूछेगी सरकार, क्या रखे कलेक्टर का नया नाम?

– पांच सदस्यीय आईएएस अफसरों की कमेटी ने की पहली बैठक- फिलहाल चार बैठक करना तय, विज्ञापन जारी करके पूछेंगे नाम

भोपालFeb 10, 2020 / 10:29 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

आदर्श मार्ग पर सड़क पर ही खड़ी रहती है कारें, निगम की क्रेन कर रही जब्त

आदर्श मार्ग पर सड़क पर ही खड़ी रहती है कारें, निगम की क्रेन कर रही जब्त

भोपाल। मध्यप्रदेश में कलेक्टर का नया नाम रखने के लिए सरकार वीवीआईपी से लेकर जनता तक से विकल्प पूछेगी। सोमवार को कलेक्टर का नया नाम तय करने के लिए गठित पांच आईएएस की केसरी कमेटी ने पहली बैठक की। इसमें तय किया गया कि फिलहाल चार बैठकें की जाए।
इसके अलावा विधायक, सांसद, कलेक्टर-कमिश्नर से लेकर भोपाल से दिल्ली तक पदस्थ अफसरों से सलाह ली जाए। इसके अलावा अखबारों सहित अन्य माध्यमों में विज्ञापन जारी करके जनता से भी पूछा जाए कि कलेक्टर का नया नाम क्या रखा जाए।

यह कमेटी ओपन-फोरम पर सबसे चर्चा के बाद तय करेगी कि कलेक्टर का नया नाम क्या प्रस्तावित किया जाए। इसमें सुशासन संस्था और प्रशासन अकादमी से भी इस मुद्दे पर सलाह ली जाएगी। इतना ही नहीं कलेक्टरों, तहसीलदारों और शहरी व पंचायत प्रतिनिधियों तक से इस पर राय-शुमारी की जाएगी। केसरी कमेटी की पूरी कोशिश है कि यह कवायद औपचारिक न होकर व्यावहारिक बने, ताकि नए नाम बेहतर आ सकते।
वाणिज्य कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी की अध्यक्षता में पांच आईएएस की कमेटी ने सोमवार को बैठक की। इसमें प्रारंभिक रूप से जिला एडमिनिस्टेटर और जिला कमिश्नर दो नाम प्रस्ताव के रूप में आए, लेकिन फिलहाल सबसे रायशुमारी करने के बाद ही कोई प्रस्ताव बनाना तय किया गया है। कमेटी रायशुमारी के बाद सीएम कमलनाथ और सीएस एसआर मोहंती को अपनी रिपोर्ट देगी।

ये किया तय-
– एसएएस, तहसीलदार, पंचायत, शहरी व ग्रामीण प्रतिनिधि से संवाद
– १३ फरवरी को उक्त प्रतिनिधियों व कलेक्टरों के साथ बैठक
– विधायकों-सांसदों व वल्लभ-भवन में पदस्थ अफसरों से चर्चा।
– प्रशासन अकादमी व सुशासन संस्थान की रिपोर्ट पर चर्चा व सलाह
– नाम में क्या बदलाव करने या न करने को लेकर सलाह-मशविरा
– मप्र व दिल्ली में पदस्थ अफसरों व संभागायुक्तों से सलाह
– दो नाम प्रस्तावित जिला एडमिनिस्टर और जिला कमिश्नर
– खुले तौर पर सभी से नाम बदलाव के लिए सुझाव मांगे जाएंगे
– 13 व 14 फरवरी और 22 व 23 फरवरी को सलाह होगी।

Home / Bhopal / वीआईपी से लेकर जनता तक से पूछेगी सरकार, क्या रखे कलेक्टर का नया नाम?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो