scriptGST में बदलाव से खाने की चीजों पर असर, MP के रेस्टोरेंट में भी खाना हुआ सस्ता | GST Tax Rate will Effect in Eating Out in Hotel and Restaurants | Patrika News
भोपाल

GST में बदलाव से खाने की चीजों पर असर, MP के रेस्टोरेंट में भी खाना हुआ सस्ता

सरकार द्वारा जीएसटी में टैक्स की दरों में किये गए बदलाव के बाद अब भोपाल में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

भोपालNov 15, 2017 / 03:51 pm

Ashtha Awasthi

 GST Tax Rate

GST Tax Rate

भोपाल। जीएसटी के टैक्स में किये गए बदलाव के बाद हर तरफ इसका असर देखने को मिल रहा है, मध्य प्रदेश के भोपाल में भी कई रेस्टोरेंट में खाने पर अब कम टैक्स देना पड़ेगा। सरकार की तरफ से GST टैक्स में की गई कटौती 15 नवंबर से लागू हो गई है। इसके साथ ही अब सही जगह के रेस्टोरेंट में खाने के लिए आपकी जरूरत के कई घरेलू सामान सस्ते हो गए हैं. अब रेस्टोरेंट में खाना खाने पर आपको 18 फीसदी की जगह केवल 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा, जिसका सीधा सीधा फायदा आपको मिलेगा। यहां पिछले हफ्ते ही रेस्टोरेंट में खाने पर टैक्स की दर में बदलाव किया गया था।
इसके अलावा पास्ता, मियोनी, जूट बैग, कंडेंस्ड मिल्क, और चश्मे की फ्रेम पर जीएसटी की दर को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने का फैसला किया गया है. इडली और डोसा बैटर पर टैक्स की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और शकरकंदी पर टैक्स की दर को पूरी तरह से खत्म किया गया है।
जानिए GST में बदलाव से आपको कैसे होगा फायदा

यदि आपके रेस्टोरेंट में 1000 रुपए का खाना खाया तो इस पर पुराने GST टैक्स स्लैब के हिसाब से आपको बिल पर 18 फीसदी जीएसटी देना पड़ता था. इस 18 फीसदी में 9 प्रतिशत CGST और 9 फीसदी SGST होता है. इस तरह आपने 1000 रुपए के खाने पर 180 रुपए टैक्स का भुगतान किया, टोटल बिल आपका 1180 रुपए हुआ. वहीं अब नए टैक्स स्लैब में आपको 1000 रुपए के खाने पर 5 फीसदी टैक्स यानी 50 रुपए चुकाने पड़ेंगे। इस हिसाब से 1000 रुपए के खाने पर आपको 130 रुपए का फायदा हुआ।

ये राहत भी मिली

7500 रुपए या इससे अधिक के रूम रेंट वाले होटल के लिए इनपुट टैक्‍स क्रेडिट के साथ जीएसटी की दर 18 फीसदी तय की गई है पहले जीएसटी नॉन एसी रेस्टोरेंट पर 12 फीसदी और एसी रेस्टोरेंट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था। फाइव स्‍टार होटल के मामले में यह दर 28 फीसदी थी।

GST में बदलाव के बाद ये चीजें हुई सस्ती

• साबुन
• डिटरजेंट
• हाथ की घड़ी
• आफ्टर शेव
• स्किन केयर
• डियोड्रेंट
• कैमरे
• वॉलेट
• शॉपिंग बैग
• सूटकेस
• च्युइंगम
• चॉकलेट
• ग्रेनाइट
• मारबल
• शैंपू

Home / Bhopal / GST में बदलाव से खाने की चीजों पर असर, MP के रेस्टोरेंट में भी खाना हुआ सस्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो