भोपाल

शरीर में दिख जाएं ये लक्षण, तो तुरंत हो जाएं सावधान, कभी भी आ सकता है Heart attack

दिल की बीमारियों के कई लक्षण होते हैं, जानिए यहां….

भोपालSep 27, 2019 / 06:10 pm

Ashtha Awasthi

Heart attack Causes

भोपाल। हर बीमारी अपने साथ कुछ अलग ही संकेत लेकर आती है जिससे कि हमें सर्तक रहने के लिए पहले से ही संकेत मिल जाते हैं। ये संकेत हमारे शरीर में उस बीमारी के कारण हो रहे बदलावों के कारण उत्पन्न होते हैं जिसे अगर समय पर समझ लिया जाए तो कई बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है। ये संकेत हमें बीमारियों से बचाने में बहुत मदद करते हैं। लेकिन कई बार हम इन संकेतों को समझ नहीं पाते हैं जिससे कि बीमारियां बड़ी हो जाती है और कई बार घातक भी साबित होती हैं। दिल की बीमारियों के कई लक्षण होते हैं जिन्हें अगर समझ लिया जाए तो इस बीमारी से जल्द ही छुटकारा पाया जा सकता है।

ये हैं दिल की बीमारी के लक्षण

1. चक्कर आना- वैसे तो चक्कर ज्यादातर कमज़ोरी आने पर आते हैं लेकिन कई बार चक्कर आना, सिर धूमना, बेहोश होना, बहुत थकान होना जैसे लक्षण भी दिल की बीमारी की एक चेतावनी होते हैं।

2. खर्राटे आना- वैसे तो खर्राटे लेना आजकल बहुत ही आम बात हो गई है लेकिन कई बार खर्राटे दिल की बीमारी का लक्षण भी हो सकते हैं।

3. सांस लेने में परेशानी होना – अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो ये दिल की बीमारी का एक बड़ा लक्षण हो सकता है।

4. पैरों में सूजन- अकसर हमारे पैरों में, घुटनों में, तलवों में और एंकल्स में सूजन आ जाती है जिसको हम नमक पानी का सेंक करके दूर कर लेते हैं। लेकिन कई बार ये सूजन दिल की बीमारी का संकेत भी होती हैं इसलिए जरूरी है कि जब कभी अचानक आपके पैरों में सूजन आ जाए तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

Heart Attack
IMAGE CREDIT: social meadia

5. नोजिया, हार्टबर्न और पेट में दर्द- कई बार मितली आना, सीने में जलन, पेट में दर्द और पाचन संबंधी दिक्कतें दिल की बीमारी का संकेत हो सकती हैं।

6. सीने में असहज महसूस करना- अगर आपको सीने में दबाव महसूस हो या फिर दर्द महसूस हो तो ये आर्टरी ब्लॉक का भी संकेत हो सकता है।

7. मसूड़ों के साथ-साथ हाथ और पैर में दर्द- कई बार हाथ और पैर में दर्द होना, कमर में दर्द होना, गर्दन में दर्द होना और मसूड़ों में दर्द होना दिल की बीमारियों का एक लक्षण हो सकता है।

8. हाथ में दर्द होना- कई बार दिल के मरीज़ों को सीने में और बाएं कंधे में दर्द की शिकायत होने लगती है।

9. ज्यादा समय के लिए कफ होना- अगर आपको सर्दी-जुकाम होने के साथ-साथ ज्यादा समय के लिए कफ की समस्या होती है तो ये दिल की बीमारी भी हो सकती है।

Home / Bhopal / शरीर में दिख जाएं ये लक्षण, तो तुरंत हो जाएं सावधान, कभी भी आ सकता है Heart attack

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.