scriptYELLOW अलर्ट: गरज-चमक के साथ 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | Heavy rain warning in 20 districts | Patrika News
भोपाल

YELLOW अलर्ट: गरज-चमक के साथ 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है….

भोपालJul 06, 2022 / 05:20 pm

Ashtha Awasthi

weather2_6893501-m.png

Heavy rain

भोपाल। प्रदेश भर में बारिश दौर शुरू हो गया है। वजह- एक ओर प्रदेश के ऊपर से मानसूनी ट्रफ का गुजरना तो दूसरी ओर मध्य मध्यप्रदेश में एक लो प्रेशर एरिया का बनना है। इसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की स्थिति बन रही है। अगले एक-दो दिनों ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। बीते दिन इंदौर के खुड़ेल में एक बस पुल पर फंसी रही। उसमें 50 यात्री सवार थे। वहीं ग्वालियर जिला दिनभर गर्मी व उमस से झुलसता रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर, मंदसौर जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।

 

capture.jpg

20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में तेज बारिश हो सकती है। उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी और शहडोल में भारी बारिश के आसार हैं। प्रदेश के बाकी शहरों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

कई मार्ग भी बंद

उज्जैन और इंदौर में लगातार बारिश के बाद शिप्रा का जलस्तर तेजी से बढ़ा। शिप्रा नदी के घाटों पर बने मंदिर डूबने लगे हैं। बड़नगर को जोड़ने वाला छोटा पुल भी शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ने से डूब गया है। भोपाल में भी बड़े तालाब का जलस्तर 0.45 मीटर बढ़ा है। सुखतवा नदी के नए पुल पर डेढ़ फीट पानी आ गया। इससे भोपाल-इंदौर हाईवे तक बंद हो गया था। हरदा में अजनलाल नदी का कहर देखने को मिला। होशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाईवे बंद करना पड़ा था। छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव नदी ने तबाही मचा रखी है।

कई जगहों में भरा पानी

भोपाल के इन इलाकों में दो-दो फीट तक पानी भरा भोपाल के लालघाटी, गुफा मंदिर रोड स्थित कॉलोनियां, मिसरोद थाना, भोपाल टॉकीज, सेफिया कॉलेज रोड, बैरागढ़ की कॉलोनियां, अयोध्या नगर की कॉलोनियां, सिंधी कॉलोनी, इब्राहिमगंज, शांति नगर, सेमरा, कटारा हिल्स, शाहपुरा, संजय नगर, कोहेफिजा कॉलोनी, बीडीए कॉलोनी सलैया में दो-दो फीट तक पानी भर गया। वीआईपी रोड, सिंधी कॉलोनी रोड, लिंक रोड नंबर 1, बाणगंगा चौराहा, बागमुगालिया रोड, ऑरा मॉल के सामने, बैरागढ़ से लालघाटी रोड, कोहेफिजा, हमीदिया रोड डूब गईं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8c8tk3

Home / Bhopal / YELLOW अलर्ट: गरज-चमक के साथ 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो