भोपाल

Election 2019: भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को मतदाताओं ने नकारा, सबसे ज्यादा यहां चला नोटा

मध्यप्रदेश की 29 सीटो में मतगणना चल रही है, खास बात यह है कि इस बार भी कई मतदाताओं ने किसी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया। मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा नोटा का बटन दबाया गया…।

भोपालMay 23, 2019 / 02:06 pm

Manish Gite

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही लोकसभा चुनाव की मतगणना में सुबह से ही भाजपा के पक्ष में रुझान चल रहा है, लेकिन कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जिन्होंने नोटा का बटन दबाकर जता दिया है कि उन्हें दोनों ही प्रत्याशी पसंद नहीं है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा नोटा छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में पड़ा है। यहां से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस से प्रत्याशी हैं, जबकि भाजपा की तरफ से नथन शाह चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के प्रत्याशी के सामने भाजपा के नथन शाह कमजोर प्रत्याशी हैं, लेकिन वे कम मार्जिन से पीछे चल रहे हैं। एक मात्र छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। जबकि अंतर 35 हजार के आसपास बना हुआ है।

दोपहर 1 बजे की स्थिति में मध्यप्रदेश में सबसे अधिक नोटा छिंदवाड़ा सीट पर पड़ा है। इसके बाद रतलाम, बैतूल, खरगोन, मंडला, शहडोल और होशंगाबाद हैं। यह छह लोकसभा सीट पर नोटा 10 हजार के पार चले गया है। जबकि इसके अलावा अन्य सीटों पर नोटा का आंकड़ा

 

मध्यप्रदेश 29 सीट पर नोटा
दोपहर 1 बजे तक की स्थिति

नोटा की स्थिति और नोटा का प्रतिशत

छिंदवाड़ा 19558 1.67 प्रतिशत
रतलाम 14403 2.04 प्रतिशत
बैतूल 13297 1.58 प्रतिशत
खरगोन में 13894 1.22 प्रतिशत
मंडला में 12642 2 प्रतिशत
शहडोल 10571 1.69 प्रतिशत
होशंगाबाद 10009 1.43 प्रतिशत
धार 9381 1.36 प्रतिशत
खंडवा 8868 1.08 प्रतिशत
उज्जैन 6975 0.81 प्रतिशत
राजगढ़ 6119 0.84 प्रतिशत
देवास 5916 0.66 प्रतिशत
गुना 6355 0.98 प्रतिशत
खजुराहो 6337 0.82 प्रतिशत
विदिशा 4048 0.64 प्रतिशत
मंदसौर 3953 0.67 प्रतिशत
दमोह 3580 0.75 प्रतिशत
इंदौर 2412 0.28 प्रतिशत
जबलपुर 2128 0.34 प्रतिशत
बालाघाट 1774 0.31 प्रतिशत
भोपाल 1742 0.3 प्रतिशत
ग्वालियर 1634 0.43 प्रतिशत
भिंड 1355 0.5 प्रतिशत
टीकमगढ़ 6221 0.94
सीधी 1789 0.44
रीवा 634 0.26
मुरैना 481 0.16

Home / Bhopal / Election 2019: भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को मतदाताओं ने नकारा, सबसे ज्यादा यहां चला नोटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.