भोपाल

26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ 3 दिन हो सकेगी होम डिलीवरी

किराना और सब्जी के लिए सोमवार, बुधवार व शुक्रवार का दिन तय किया है…

भोपालApr 18, 2021 / 04:10 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण (coronavirus) को देखते हुए 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे सामान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पहले किराना और सब्जी (grocery and vegetable) ठेलों को रोजाना छूट दी गई थी, इस बार दिन तय किए गए हैं। किराना और सब्जी के लिए सोमवार, बुधवार व शुक्रवार का दिन तय किया है। किराना होम डिलीवरी कर सकेंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में धारा 144 में आदेश जारी कर दिए हैं….

MUST READ: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस हुई सख्त, बंद किए गए कई रास्ते

इनको दी गई छूट

केमिस्ट, किराना दुकाने (किराना केवल घर पहुंच सेवा सप्ताह में तीन दिन होम डिलेवरी) पेट्रोल पंप बैंक एटीएम दूध और सब्जी की दुकानें (सप्ताह में तीन दिन) आवश्यक सेवा वाले विभाग राजस्व, स्वास्थ, पुलिस, विद्युत दूरसंचार, नगर निगम / पालिका, पंचायत नगर सैनिक आपदा प्रबंधन पेय जल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सीएम हेल्पलाइन पोस्टल सेवाएं, कार्यालय के लेखा शाखा आदि एवं सीएम हेल्पलाइन पोस्टल सेवाएं, कार्यालय के लेखा शाखा आदि विभागों को छोड़कर अन्य सभी विभाग बंद रहेंगे। बस स्टैंड एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले लोगों को पहले की तरफ छूट दी गई है।

ये रहेंगे बंद

– मॉल, कॉस्मेटिक आइटम्स की दुकानें, बाजारों में किराना दुकान छोड़कर आटा पिसाने की चक्की
– प्राइवेट कर्मचारी के संस्थान बंद रहेंगे, उनके कर्मचारियों को आने जाने की छूट नहीं रहेगी।
– ऑटो, टैक्सी पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेगा।
– इस बार इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर को भी छूट नहीं दी गई है।

Hindi News / Bhopal / 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू, सिर्फ 3 दिन हो सकेगी होम डिलीवरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.