scriptलॉकडाउन में इन मोबाइल नंबरो पर करें फोन, किराना या अन्य सामान की हो जाएगी होम डिलीवरी | Home delivery will be able to get groceries or other goods in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में इन मोबाइल नंबरो पर करें फोन, किराना या अन्य सामान की हो जाएगी होम डिलीवरी

locationभोपालPublished: Apr 11, 2021 06:52:08 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– निगरानी के लिए निगम, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे….

gettyimages-536148506-170667a.jpg

lockdown

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण (coronavirus) अब बढ़ता जा रहा है। राजधानी के कोलार-शाहपुरा में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं भोपाल में गोविंदपुरा को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। बता दें कि कोलार के बाद संक्रमण के अब सबसे ज्यादा मामले गोविंदपुरा से ही सामने आ रहे है। इसके चलते जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी रविवार को फैसला लिया है।

gettyimages-79102899-594x594.jpg

कोलार में लगेगी अस्थायी सब्जी मंडी

वहीं कल से कोलार-शाहपुरा में लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम और प्रशासन लगातार प्रयास जारी रहेगा। सूखी सेवनिया, लांबाखेड़ा, पामकोट, फंदा, नीलबढ़ कोलार, 11 मील, होशंबागाद रोड, रातीबढ़ में थोक व्यापारी से रिटेल व्यापारी सब्जी खरीद सकेंगे। इन स्थानों पर निगरानी के लिए निगम, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा लोग किराना या अन्य सामान होम डिलीवरी के माध्यम से शॉपिंग स्टोर से मंगा सकते है।

 

02_call_new.png

तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 4986 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 332206 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4160 पहुंची है। आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 912 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77592 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 994 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 69173 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 7425 एक्टिव केस हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80j0xe
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो