scriptबौखलाए हुए है बीजेपी नेता, बड़े प्यार से विदा करेगी मप्र की जनता : कमलनाथ | hooliganism of bjp big leader in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

बौखलाए हुए है बीजेपी नेता, बड़े प्यार से विदा करेगी मप्र की जनता : कमलनाथ

टोल नाका विवाद पर बोले कमलनाथ – बौखलाए हुए है बीजेपी के नेता, बड़े प्यार से विदा करेगी मप्र की जनता..

भोपालOct 06, 2018 / 10:49 am

KRISHNAKANT SHUKLA

kamalnath

टोल नाका विवाद पर बोले कमलनाथ – बौखलाए हुए है बीजेपी के नेता, बड़े प्यार से विदा करेगी मप्र की जनता..

भोपाल. भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान टोल नाका मारपीट मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बीजेपी के शासन का प्रतीक है। ये कोई एक घटना नहीं है, हर जिले में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बीजेपी के नेता बौखलाये हुए है बड़े प्यार से बीजेपी को मप्र की जनता विदा करेगी।

चौहान उस कर्मचारी को पीटते हुए टोल नाके के ऑफिस तक पहुंच गए। चौहान के साथ उनके गार्ड ने भी एक कर्मचारी को इतना पीटा कि उसे अस्पताल भेजना पड़ा। इस घटनाक्रम के बाद चौहान गुना के लिए रवाना हो गए। इस बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया, हालांकि पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का 9 अक्टूबर को शिवपुरी, गुना व ग्वालियर में कार्यक्रम है। दौरे की तैयारियों को देखने चौहान शिवपुरी आए थे। बैठक लेने के बाद वे शाम 5.30 बजे टोल नाके पर पहुंचे, तो उनके वाहन को रोक लिया गया।

जब चौहान ने बताया कि मैं सांसद हूं तो टोल नाके पर मौजूद कर्मचारी श्याम दीक्षित ने पूछ लिया कि आप कहां से सांसद हैं? यह सुनते ही चौहान का पारा चढ़ गया और उन्होंने गार्ड के साथ दीक्षित को पीटना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि चौहान से पहले प्रभात झा की भी गाड़ी निकली थी, जिसे नाके पर नहीं रोका गया।

घटना पर नंदकुमार चौहान से बातचीत
टोल बैरियर पर कोई विवाद?
टोल कर्मियों ने सांसद का कार्ड बताने पर भी जाने नहीं दी। बस इतनी घटना हुई।
क्या मारपीट जैसी नौबत आई?
नहीं, मैनेजर आ गया था। उसने समझाया तो गाड़ी जाने दी।
सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते दिख रहे हो?
नहीं, ऐसी घटना नहीं हुई।
क्या आपने मारपीट की?
कोई जवाब नहीं दिया, बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए।

भाजपा के नेता सत्ता के मद में चूर होकर मनमानी पर उतारू हैं। उन्हें अब प्रदेश से रवानगी नजर आने लगी है, इसलिए बौखलाहट में टोल के कर्मचारियों तक को पीट रहे हैं।
– अजीत सिंह भदौरिया, प्रदेश प्रवक्ता, मप्र कांगे्रस


हमें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत आई तो जांच करेंगे।
– सतीश सिंह चौहान, टीआई कोलारस

Home / Bhopal / बौखलाए हुए है बीजेपी नेता, बड़े प्यार से विदा करेगी मप्र की जनता : कमलनाथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो