भोपाल

रात में सोते समय लगा लें ये 1 चीज, कभी नहीं होंगे आंखों के नीचे काले घेरे

रात में सोते समय लगा लें ये 1 चीज, कभी नहीं होंगे आंखों के नीचे काले घेरे

भोपालSep 27, 2018 / 04:56 pm

Ashtha Awasthi

dark spots

भोपाल। हर किसी की चाह होती है कि उसका चेहरा सुंदर हो। साथ ही खूबसूरत चेहरे की असली सुदंरता आंखों से ही झलकती है। आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सबसे ज्यादा धूल आंखों में ही जाती है। इस धूल के कारण ही चेहरे पर पड़ रहे काले धब्बे, कील मुंहासे या फिर आंखों के नीचे पड़ रहे ब्लैक सर्कल हमारे चेहरे को बदनुमा बना देते हैं। इसे मेकअप के द्वारा कितना भी छुपाने की कोशिश की जाये लेकिन ये दाग छिपते नहीं हैं। शहर की ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि आंखों के नीचे काले घेरे आमतौर पर कम सोने, कंप्यूटर पर देर रात तक काम करते रहने, शारीरिक कमजोरी, अधिक थकावट होने या किसी बीमारी की वजह से होते हैं। इससे चेहरे का अट्रैक्शन खत्म हो जाता है। यही कारण है कि आंखों के नीचे के काले घेरों से अधिकांश लड़कियां परेशान रहती हैं। यूं भी आंखों के ऊपर और नीचे की त्वचा चेहरे के अन्य हिस्सों के मुकाबले नाजुक और पतली होती है। इसके अलावा आंखों के नीचे मॉइच्राइजर ग्रंथियां भी नहीं होती। वैसे भी त्वचा के इस हिस्से पर उम्र, तनाव और लापरवाही का प्रभाव जल्दी पड़ता है। जानिए किन उपायों से आप आंखों के नीचे के काले घेरों को सही कर सकते हैं..

घर पर शहद और बादाम के तेल को समान मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिला लें। रात को सोने से पहले इसे आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल में लगा लें। लगातार 7 दिन तक ये उपाय करने से आपको आंखों की इस समस्या से राहत मिलेगी।

डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है. ये नेचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करताहै. साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा भी कोमल और फ्रेश बनी रहती है. टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है.

एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच खीरे का रस अच्छी तरह से मिला लें। कॉटन से आंखों के नीचे नियमित लगाने से यह समस्या दूर होती है।

नाजुक त्वचा के लिए नारियल का तेल अच्छा मॉइस्चराइज़र है। रात को सोने से पहले अपने हाथों में नारियल तेल लेकर हल्के से आँखों के नीचें मालिश करें। इस प्रकार कम से कम एक हफ्ते तक करें। आपको खुद इसका असर दिखाई देगा।

ठंडे टी-बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल जल्दी समाप्त हो जाते हैं। टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रख दें। उसके बाद इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं। 10 मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा।

Home / Bhopal / रात में सोते समय लगा लें ये 1 चीज, कभी नहीं होंगे आंखों के नीचे काले घेरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.