भोपाल

ट्रेन से सफर करना है तो अभी करा लें टिकट, इन ट्रेनों में लगातार बढ़ रही है वेटिंग, हो सकती है परेशानी

– ट्रेनों में लगातार बढ़ रही है वेटिंग… – वैवाहिक सीजन के चलते नहीं मिल रहे कंफर्म टिकट

भोपालDec 03, 2020 / 11:40 am

Ashtha Awasthi

tickets

भोपाल। अगर आप दिसंबर या जनवरी में ट्रेन में सफर (indian railway) करना चाहते हैं तो आप अभी से ट्रेन का टिकट (tickets) बुक कर लें। भोपाल, हबीबगंज और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में दिसंबर से लेकर जनवरी तक यात्रा करना हो तो अभी बुकिंग करा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में लगातार ट्रेनों में वेटिंग बढ़ रही है। वेटिंग ऐसे ही बढ़ती रही तो कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगी।

IMAGE CREDIT: patrika

शादियों के सीजन के चलते बढ़ी वेटिंग

इसलिए अभी से लेकर अगले 2 महीने में कभी भी यात्रा करना हो तो बुकिंग कराई जा सकती है। ऐसा कराने से टिकट कंफर्म होने की संभावना बढ़ जाएगी, क्योंकि ट्रेनों में कम वेटिंग की स्थिति में टिकट कंफर्म होने की संभावना रहती है। बता दें कि शादियों का सीजन चलने के कारण व नये साल में यात्रा का प्लान करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। इन सभी कारणों के चलते ट्रेनों में टिकट की मांग बढ़ गई है। इसलिए ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बन रही है। सबसे ज्यादा भोपाल से प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, पटना, हावड़ा, पुणे जैसे शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग है।

special train

इन सावधानियों के साथ करें सफर

– ट्रेन में सफर करें तो मास्क पहनें, हाथों को साबुन से धोते रहे।
– सीट/बर्थ पर बैठने/लेटने से पहले उसे सैनिटाइज कर लें।
– दूसरे लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर रखें।
– यदि बीमार हों तो बिल्कुल ट्रेन में सफर न करें।
– चादर, कम्बल खुद लेकर चलें।
– बाहर का खाना खाने से बचें।

Home / Bhopal / ट्रेन से सफर करना है तो अभी करा लें टिकट, इन ट्रेनों में लगातार बढ़ रही है वेटिंग, हो सकती है परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.