scriptराजधानी में 65 फीसदी को लगी दोनों डोज, 24 को महावैक्सीनेशन अभियान में दूसरे डोज पर जोर | In the capital, 65 percent received both doses, 24 on the second dose | Patrika News
भोपाल

राजधानी में 65 फीसदी को लगी दोनों डोज, 24 को महावैक्सीनेशन अभियान में दूसरे डोज पर जोर

– कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बैठक कर दिए निर्देश, लोगों को दूसरा डोज लगवाने करें प्रेरित,
– सोमवार को भी 285 सेंटरों पर लगी नौ हजार आठ सौ लोगों को वैक्सीन

भोपालNov 22, 2021 / 10:53 pm

प्रवेंद्र तोमर

राजधानी में 65 फीसदी को लगी दोनों डोज, 24 को महावैक्सीनेशन अभियान में दूसरे डोज पर जोर

– सोमवार को भी 285 सेंटरों पर लगी नौ हजार आठ सौ लोगों को वैक्सीन

भोपाल. कोरोना की दोनों डोज को लेकर अब लगातार प्रशासनिक अधिकारी बैठकें कर रहे हैं। सोमवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कलेक्टोरेट में बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 24 नवंबर को होने वाले महावैक्सीनेशन अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। सोमवार को राजधानी में 285 सेंटरों पर नौ हजार आठ सौ लोगों को टीका लगा है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार, मोहल्ले और रिश्तेदारों से चर्चा करें और वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के लिये कहें। ऐसा करने से ही सभी लोग सुरक्षित रहेंगे। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मी को भी निर्देशित किया कि अपने कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछे कि उन्होंने दोनों डोज लगवाये हैं या नहीं। अगर नहीं तो उनको टीका लगाने के लिए पे्ररित किया जाए।
अतिथियों से पूछे दोनों डोज लगे या नहीं
कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के यहां हाल ही में मेहमान आने वाले हैं या आ रहे हैं। ऐसे परिवार अतिथियों को एक बार फोन पर दोनों डोज को लेकर चर्चा अवश्य कर लें। अगर किसी को दोनों डोज पूरे नहीं लगे हैं तो उनको टीका लगवाने के लिए कहें, ताकि उनके साथ अन्य लोग भी सुरक्षित रह
सोमवार को भी भोपाल में 285 केन्द्रों पर टीकाकरण का काम जारी रहा। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक जगहों, शादी-पार्टी और अन्य समरोह में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि दोनों डोज अवश्य लगे हों। इसके लिये सामाजिक जागरूकता भी जरूरी है। सभी आयोजन कर्ताओं से भी आग्रह किया गया है कि वह भी यह सुनिश्चित करें कि उनके यहाँ आने वाले सभी अतिथियों को दोनों डोज लगे हो और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहने और हाथ साफ करने के लिये सेनेटाइजर रखें।

Home / Bhopal / राजधानी में 65 फीसदी को लगी दोनों डोज, 24 को महावैक्सीनेशन अभियान में दूसरे डोज पर जोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो