scriptप्रदेश में मई में हर दिन बढ़े सवा सौ कोरोना मरीज | In the state, one hundred and fifty corona patients increased every d | Patrika News
भोपाल

प्रदेश में मई में हर दिन बढ़े सवा सौ कोरोना मरीज

– नए मामलों ने चौकाया : पिछले हफ्ते में 120 फीसदी बढ़े नए मरीज

भोपालMay 26, 2020 / 12:19 am

anil chaudhary

There is a danger situation in Corona, avoid it

पुरानी बीमारी और इलाज में देरी से शरीर में फैलता वायरस का जाल, इसमें उलझती है सांस, संक्रमयण फैलने पर कोरोना संक्रकित मरीजों का आक्सीजन लेवल तेजी से घटने लगता है

अरुण तिवारी, भोपाल. देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की स्थति गंभीर होती जा रही है। मई में कोरोना के मामलों में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी रही है। प्रदेश में मई के पिछले दो हफ्तों में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में रोजाना औसतन सवा सौ लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। यानी हर सात मिनट में एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आने लगा है। दो महीने में यह अब तक की सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण की दर है। मई के तीसरे सप्ताह में पहले सप्ताह की तुलना में नए मरीजों में 120 फीसदी का इजाफा हो गया।
– इस तरह बढ़े नए मरीज
27 अप्रेल से तीन मई तक 747 नए मरीज सामने आए। मई के पहले सप्ताह यानी 4 मई से 10 मई तक 777 नए मरीज कोरोना संक्रमित हुए यानी इसके पिछले सप्ताह से महज पांच फीसदी का ही इजाफा हुआ, लेकिन मई के दूसरे सप्ताह में नए मामलों में बढ़ोतरी हो गई। दूसरे सप्ताह यानी 11 मई से 17 मई के बीच नए मामलों में 75 फीसदी का इजाफा हो गया। नए मरीजों की संख्या बढ़कर 1363 पर पहुंच गई। मई का तीसरा सप्ताह यानी 18 से 24 मई के बीच कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि सामने आई। इस दौरान नए मामलों में 120 फीसदी का इजाफा हुआ और कोरोना संक्रमित 1688 नए मरीज बढ़ गए।

– मई के पहले सप्ताह में नए मरीज
तारीख – मरीज
4 – 105
5 – 107
6 – 89
7 – 114
8 – 89
9 – 116
10 – 157

– मई के दूसरे सप्ताह में नए मरीज
तारीख – मरीज
11 – 171
12 – 201
13 – 187
14 – 253
15 – 169
16 – 195
17 – 187

– मई के तीसरे सप्ताह में नए मरीज
तारीख – मरीज
18 – 259
19 – 229
20 – 270
21 – 246
22 – 189
23 – 201
24 – 294


– 42 की मौत, 1005 स्वस्थ्य
प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। यानी यहां कोरोना से लोगों की मौत तो हो रही है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं। मई के पिछले सप्ताह यानी 18 से 24 मई के दौरान प्रदेश में कोरोना से 42 लोगों की मौत हुई, लेकिन इसके मुकाबले 1005 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में नए 500 मरीज आने में तीन लग रहे हैं तो दोगुने केस होने में अब 12 की जगह 18 दिन लगने लगे हैं जो कि प्रदेश के लिए एक और बड़ी राहत मानी जा सकती है।

Home / Bhopal / प्रदेश में मई में हर दिन बढ़े सवा सौ कोरोना मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो