scriptमहाराणा प्रताप के जयंती उत्सव पर हादसा | Patrika News
भोपाल

महाराणा प्रताप के जयंती उत्सव पर हादसा

एमपी नगर जोन एक स्थित ज्योति टॉकीज चौराहे के पास प्रतिमा पर माल्यार्पण के समय हाइड्रोलिक लिफ्ट गिरी।

भोपालJun 10, 2024 / 12:25 pm

Mahendra Pratap

एमपी नगर जोन एक स्थित ज्योति टॉकीज चौराहे के पास प्रतिमा पर माल्यार्पण के समय हाइड्रोलिक लिफ्ट गिरी।

हाइड्रोलिक लिफ्ट गिरी

कहां-एमपी नगर जोन एक स्थित ज्योति टॉकीज चौराहे के पास प्रतिमा पर माल्यार्पण के समय हाइड्रोलिक लिफ्ट गिरी।
कब-रविवार दोपहर करीब 1.20 बजे। माल्यार्पण के वक्त करीब 25 फीट ऊंचाई पर थी क्रेन।
कैसे हुआ हादसा-हाइड्रोलिक लिफ्ट की वेल्डिंग टूटने से धड़ाम से नीचे गिर गई।
क्यों हुआ हादसा-हाइड्रोलिक क्रेन की क्षमता 125 किलो वजन सहने की थी, लेकिन, तीन लोग एक साथ चढ़ गए।
कौन-कौन घायल-वार्ड 66 से कांग्रेस पार्षद जीतेंद्र सिंह उर्फ जीत राजपूत, मप्र राजपूत समाज प्रगति मंडल के कोषाध्यक्ष ऋषि राजपूत और मंडल के प्रकाश राजपूत।
किसको कहां चोट-पार्षद जीत राजपूत के हाथ-पैर और ऋषि राजपूत के हाथ, पसली और कोहनी में चोट आई है। प्रकाश राजपूत की रीढ़ की हड्डी और लीवर में चोट आई है। सभी घायल निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
किसकी थी क्रेन-नगर निगम ने मााल्यार्पण के लिए बिजली विभाग से ये क्रेन ली थी।
घटना से पहले-भेल क्षेत्र के राजपूत समाज कार्यालय भवानी धाम से राजपूत समाज प्रगति मंडल ने निकाली शोभा यात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में करीब 300 लोग शामिल थे। ये सभी ज्योति टॉकीज चौराहे पर पहुंचे थे।

क्या बोले जिम्मेदार
यह हादसा नहीं साजिश है

यह हादसा नहीं, साजिश है। नगर निगम की पुरानी गाडिय़ों को आउट ऑफ सर्विस होने के बाद भी उन्हें उपयोग में लिया जा रहा है। लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह मुद्दा निगम में उठ चुका है फिर भी जिम्मेदार नहीं चेत रहे। फिटनेस सर्टीफिकेट की जांच की जानी चाहिए। और अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
जीतेंद्र सिंह राजपूत, पार्षद
क्षमता से अधिक लोग क्रेन पर थे
हाइड्रोलिक प्रेशर की इस क्रेन की क्षमता 125 किलो वजन सहने की थी। लेकिन क्रेन पर तीन लोग एक साथ चढ़ गए थे। इस वजह से ये हादसा हुआ।
आशीष श्रीवास्तव,इंजीनियर
……………..

Hindi News/ Bhopal / महाराणा प्रताप के जयंती उत्सव पर हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो