9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में फिर पसरा घातक रोग, 200 से ज्यादा संक्रमित हुए, 8 मौतों से मचा हड़कंप

Diarrhea in MP

2 min read
Google source verification
Diarrhea in MP Mandla Diarrhea Icchavar Diarrhea

Diarrhea in MP Mandla Diarrhea Icchavar Diarrhea

Diarrhea in MP Mandla Diarrhea Icchavar Diarrhea मध्यप्रदेश में एक बार फिर घातक रोग पसर गया है। प्रदेश में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। केवल मंडला जिले में ही 200 से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। यहां अब तक डायरिया से 7 मौतें हो चुकी हैं। केवल माधोपुर में ही 3 लोगों की मौत हो चुकी है। उल्टी दस्त से 8 मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मचा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को जबलपुर की स्पेशल मेडिकल टीम माधोपुर पहुंची। इधर पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने डायरिया से मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए सांत्वना व्यक्त किया। उन्होंने पीड़ितों के हाल चाल जाने और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इधर इछावर में भी डायरिया से 1 मौत हुई।

यह भी पढ़ें : एमपी के कथावाचक की दोनों पत्नियां फंसी, प्रताड़ना का बनाया था वीडियो

मंडला जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों बम्हनी, घुघरी और अंजनिया के कई गांवों में डायरिया का संक्रमण फैल रहा है इससे अब तक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। 150 से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। घुघरी के सरई टोला, देवहरा, आमा टोला, माधोपुर, बिछिया के साथ ही बम्हनी के कई गांवों में स्थिति खराब है।

यह भी पढ़ें : एमपी के मंत्री से बीजेपी नेता ने की 5 लाख की डिमांड! संगठन मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

मध्यप्रदेश की पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने डायरिया प्रभावित मरीजों का हालचाल जाने जिला अस्पताल का दौरा किया। मंडला मंत्री संपतिया उईके का गृह जिला भी है। मंडला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोते ने बताया कि डायरिया से अब तक सात मरीजों की मौत हुई है। डायरिया फैलने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पीएचई ने डायरिया प्रभावित स्थानों के पानी का सेेंपल लिया और जांच की जा रही है।

इधर इछावर के पास कुंडीखाल में भी उल्टी दस्त से एक युवक की मौत हो गई। गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित हैं। इछावर और आसपास 3 दिन में 50 मरीज सामने आ चुके हैं।