scriptसब्जियों की कीमत में भारी वृद्दि, 30 रुपए बढ़े दाम, देखें लिस्ट किस रेट में बिक रही कौन सी सब्जी | increase in the price of vegetables, increase in prices by 30 rupees | Patrika News
भोपाल

सब्जियों की कीमत में भारी वृद्दि, 30 रुपए बढ़े दाम, देखें लिस्ट किस रेट में बिक रही कौन सी सब्जी

भारी बारिश के चलते जहां सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है वहीं, थोक मंडी में आवक कम होने से दाम काफी बढ़ गए हैं।

भोपालAug 29, 2020 / 12:56 pm

Pawan Tiwari

सब्जियों की कीमत में भारी वृद्दि, 30 रुपए बढ़े दाम, देखें लिस्ट किस रेट में बिक रही कौन सी सब्जी

सब्जियों की कीमत में भारी वृद्दि, 30 रुपए बढ़े दाम, देखें लिस्ट किस रेट में बिक रही कौन सी सब्जी

भोपाल. कोरोना काल में जहां आम आदमी महंगाई की मार से परेशान है। वहीं, सब्जियों के दामों ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। फुटकार बाजार में सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। जिससे लोगों की रसोई का जायका पूरी तरह से बिगड़ गया है। भारी बारिश के चलते जहां सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है वहीं, थोक मंडी में आवक कम होने से दाम काफी बढ़ गए हैं।
बारिश के सीजन में सस्ती होती हैं सब्जियां
आमतौर पर बारिश के सीजन में सब्जियों की कीमत सस्ती रहती है। दूसरे राज्यों के बजाए प्रदेश में ही सब्जियों की उत्पादकता बढ़ जाती है जिस कारण से सब्जी के भावों में नरमी आती है। लेकिन इस बार उल्टा हुआ है। प्रदेश में सब्जियों की कीमत में काफी इजाफा हुआ है। बीते एक सप्ताह से अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण सब्जियों की कीमत आसमान को छू रही हैं। बीते एक सप्ताह में सब्जियों की कीमत 30 रुपए तक बढ़ गई है।
सब्जियों की कीमत में भारी वृद्दि, 30 रुपए बढ़े दाम, देखें लिस्ट किस रेट में बिक रही कौन सी सब्जी
किस सब्जी का कितना भाव
फुटकर बाजार में बेहतर क्वालिटी का टमाटर 70 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि धनिया 120, हरी मिर्च 100 और आलू 35 रुपये प्रति किलो तक है। अन्य सब्जियां भी 30 से 40 रुपये किलो बिक रही हैं।
क्या कहना है सब्जी व्यापारियों का
मप्र समेत अन्य राज्यों में हुई भारी बारिश के कारण सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा। इस कारण भोपाल की थोक मंडी में भी आवक घट गई और सब्जियां महंगी हुईं हैं। करोंद मंडी से राजधानी के 80 फीसदी हिस्से में सब्जियां पहुंचती है, लेकिन यहां आवक घटने का सीधा असर भाव पर पड़ा है।
फलों की मिठास भी पड़ी फीकी
एक तरफ जहां सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं वही, फलों के दामों में काफी उछाल है। मौसमी फलों की बात की जाए तो इस समय 50 से 100 रुपये बिकने वाला सेब 120 रुपये बिक रहा है। अन्य फलों के दाम भी दोगुने हो गए हैं। इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है कि बारिश के कारण दूसरे राज्यों से फलों की आवक नहीं हो पा रही है।

Home / Bhopal / सब्जियों की कीमत में भारी वृद्दि, 30 रुपए बढ़े दाम, देखें लिस्ट किस रेट में बिक रही कौन सी सब्जी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो