scriptभारतीय रेल: स्पीड में वृद्धि के साथ ही अब एसी श्रेणी के हर यात्री काे साथ रखना होगा आईडी | Indian Railway Rules for Aadhar Card Voter ID Card Driving License Inf | Patrika News
भोपाल

भारतीय रेल: स्पीड में वृद्धि के साथ ही अब एसी श्रेणी के हर यात्री काे साथ रखना होगा आईडी

एक नवंबर से दो घंटे तक का समय बचाएंगी जोन से गुजरने वाली ट्रेनें, स्टॉपेज का समय होगा कम, एक महीने में जोन में 187 शिकायतें।

भोपालOct 25, 2017 / 01:17 pm

दीपेश तिवारी

indian rail

भोपाल। ट्रेनों की स्पीड में 1 नवंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके बाद यात्रा के दौरान यह ट्रेने दो घंटे तक का कम समय लेंगी। वहीं अब ट्रेनों के एसी कोच के हर यात्री का आईडी अब चैक किया जाएगा। एक माह में पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले भोपाल सहित तीनों मंडलों की ट्रेनों में गलत नाम से 187 यात्री पकड़े गए हैं। देश के विभिन्न जोन के अंतर्गत करीब 3500 ऐसे यात्री पकड़े गए हैं।

जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे जोन के भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें एक नवंबर से अब अपने निर्धारित समय से दो घंटे तक पहले पहुंच जाएंगी। इसमें भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली भी कई एेसी ट्रेनें हैं जो अब यात्रियों को 10 मिनट से लेकर सवा दो घंटे तक पहले पहुंचाएंगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों की स्पीड में वृद्धि की है। दर्जन भर से अधिक ट्रेनें एेसी हैं जिनके स्टॉपेज आधे किए गए हैं। हालांकि भोपाल अथवा हबीबगंज स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज अभी कम नही किए गए हैं। इसके अलावा रेलवे ने नई समय सारणी में वर्ष 2017 में शुरू की गई नई ट्रेनों का भी शामिल किया है। इनमें हमसफर टे्रनें भी शामिल हैं। साथ ही जिन ट्रेनों के टाइम टेबल रिवाइज किए गए हैं या फिर उनके नंबर बदले गए हैं उन ट्रेनों को भी शामिल किया गया है।
अब समय से पहले पहुंचाएंगी ये ट्रेनें-

गाड़ी नंबर और नाम — डब्ल्यूसीआर में समय — कुल बचने वाला समय
11703—रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर (महू) 20 मिनट 20 मिनट
11704—डॉ.अम्बेडकर नगर (महू)-रीवा 20 मिनट 20 मिनट
11465—सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 30 मिनट 30 मिनट
11272—भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 10 मिनट 10 मिनट
51601—बीना-कटनीमुड़वारा पैसेन्जर 130 मिनट 130 मिनट
51603—बीना-कटनी पैसेन्जर 5 मिनट 5 मिनट
51604—कटनी-बीना पैसेन्जर 30 मिनट 30 मिनट
51607—बीना-गुना पैसेन्जर 5 मिनट 5 मिनट
51609—बीना-गुना पैसेन्जर 5 मिनट 5 मिनट
51611—बीना-कोटा पैसेन्जर 10 मिनट 10 मिनट
59805—जयपुर-बयाना पैसेन्जर 10 मिनट 10 मिनट
61632—बीना-भोपाल पैसेन्जर 10 मिनट 10 मिनट
19168—दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट ००
14623—छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय रोहिला 20 मिनट ००
19166—दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 30 मिनट ००
12153—लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हबीबगंज एक्स. 10 मिनट ००
12597—गोरखपुर-छत्रपतिशिवाजी महाराज टर्मिनस एक्स. 28 मिनट ००
12914—नागपुर-इन्दौर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस 5 मिनट ००
12924—नागपुर-इन्दौर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस 5 मिनट ००
19413—अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 30 मिनट ००
19608—अजमेर-कोलकाता 30 मिनट ००
22631—चेन्नई-बीकानेर एक्सप्रेस 25 मिनट ००
एसी श्रेणी के हर यात्री काे अब साथ रखना होगा आईडी:
कई यात्री एक ही पीएनआर पर यात्रा करते हैं और उनमें से एक का आईडी लेकर वे चलते हैं। अब ऐसा नहीं हो सकेगा, एक पीएनआर पर यात्रा करने वाले हर यात्री का आईडी चैक किया जाएगा। नई नए टाइम-टेबल के साथ ही एक नवंबर से सभी ट्रेनों में जरूरी किया जा रहा है।
दिसंबर अंत से स्लीपर श्रेणी
– रेल अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर अंत से ट्रेनों की स्लीपर श्रेणी में भी हर यात्री का आईडी चैक किया जाने लगेगा।

– नवंबर में विभिन्न जोन के अंतर्गत कार्यरत चैकिंग स्टाफ को एडजस्ट करने के बाद यह नियम स्लीपर श्रेणी में भी लागू कर दिया जाएगा।
रेवांचल समेत आठ ट्रेनों में मिली हैं ऐसी शिकायतें :
– पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रेल मंडलों से मिली शिकायतों के बाद नए सिस्टम को जरूरी किया जा रहा है। पिछले तीन महीनों के दौरान सिस्टम का ट्रायल किया गया और अब उसे जरूरी किया जा रहा है।
– भोपाल रेल मंडल से चलने वाली रेवांचल, अमरकंटक सहित पश्चिम-मध्य रेलवे की 8 ट्रेनों में इस तरह की शिकायतें मिली थीं। इनमें की गई चैकिंग दौरान यात्री गलत नाम से सफर करते पाए गए। इसके बाद रेल मंत्रालय को फीडबैक भेज दिया गया।

Home / Bhopal / भारतीय रेल: स्पीड में वृद्धि के साथ ही अब एसी श्रेणी के हर यात्री काे साथ रखना होगा आईडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो