भोपाल

सिर्फ 3499 रुपये में करें दुबई या बैंकॉक की सैर, IndiGo ने शुरू की इंटरनेशनल सेल

इंडिगो आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है, जानिए क्या है ये ऑफर

भोपालFeb 19, 2020 / 02:49 pm

Ashtha Awasthi

indigo starts international sale

भोपाल। भारत की सबसे बड़ी और सस्ती विमानन सेवा के लिए मशहूर इंडिगो (IndiGo) अपने ग्रहाकों को नया ऑफर देने जा रही है। इस ऑफर से आप आप मात्र 3499 रुपये में विदेश की यात्रा कर सकते है। आपको बता दें कि इंडिगो अब्रॉड सेल (Indigo international sale) की शुरुआत 18 फरवरी को हो चुकी है।

यह सेल ( INDIGO SALE) आने वाली 21 फरवरी तक चलेगी। अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि सेल के दौरान बुक की गई टिकट पर 1 मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 तक यात्रा की जा सकती है।

https://twitter.com/hashtag/letsindigo?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

प्री-बुकिंग पर मिलेगी छूट

पको बता दें कि इंडिगो इस ऑफर के साथ एक और ऑफर दे रहा है। इसमें टिकट की प्री-बुकिंग और टिकट के साथ खाने की बुकिंग पर 10 प्रतिशत का अलग से डिस्काउंट भी मिलेगा। तो अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको डबल फायदे हों सकते हैं। कंपनी ने कहा कि उसके नेटवर्क में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कुल ढाई लाख सीटें उपलब्ध हैं।

बताया जा रहा है कि सफर की शुरुआत दिल्ली से होगी। तो अगर आप दुबई या बैंकॉक की सैर करना चाते हैं और भोपाल शहर में रह रहे हैं तो, पहले आपको भोपाल से ट्रेन या फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली पहुंचना होगा।

अगर आप इस सेल के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट goindigo.in पर हासिल की जा सकती है। इस एयरलाइन की बात करें तो इंडिगो की रोजाना अलग-अलग डेस्टिनेशन से 1500 फ्लाइट उड़ान भरती हैं। इसकी सर्विस 63 डमेस्टिक डेस्टिनेशन और 24 इंटरनैशनल डेस्टिनेशन के लिए उपलब्ध है। इसके बेडे़ में 250 से ज्यादा विमान शामिल हैं।

indigo1534230113.jpg

1 अप्रैल से महंगा होने वाला है सफर

आने वाली 1 अप्रैल से विदेशी टूर पैकेज खरीदना महंगा हो जाएगा। अगर कोई विदेशी टूर पैकेज खरीदता है या विदेशी करेंसी एक्सचेंज कराता है तो 7 लाख रुपए से अधिक की रकम पर टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) देना होगा। बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने आम बजट 2020 में सेक्शन 206C में संशोधन कर विदेशी टूर पैकेज और फंड पर TCS लगाने का प्रस्ताव दिया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.