scriptइंदौर ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप, भोपाल बना रनरअप | Indore won the overall championship, Bhopal became the runner up | Patrika News
भोपाल

इंदौर ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप, भोपाल बना रनरअप

प्रकाश तरण पुष्कर में आयोजित 49वीं मप्र राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता

भोपालSep 27, 2021 / 11:00 pm

mukesh vishwakarma

इंदौर ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप, भोपाल बना रनरअप

इंदौर ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप, भोपाल बना रनरअप

भोपाल. प्रकाश तरण पुष्कर में आयोजित 49वीं मप्र राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में इंदौर की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की है। जबकि भोपाल को रनरअप की ट्रॉफी मिली है। व्यक्तिगत तैराकी के पुरुष वर्ग में नानक मूलचंदानी और सिद्धांत सिंह को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। जबकि महिला वर्ग में इंदौर की कान्या नायर चैंपियन बनी हैं। सोमवार को 50 मीटर बे्रस्ट स्ट्रोक पुरुष फाइनल स्पर्धा में भोपाल के आर्यन गणेश ने स्वर्ण, इंदौर के कृष्ण चतुर्वेदी ने रजत और नीमच के नीलेश ने कांस्य पदक जीते। जबकि महिलाओं में जबलपुर की मानवी श्रीवास्तव ने स्वर्ण, इंदौर की पल्लवी वर्मा ने रजत और नीमच की अनुष्का श्रीवास्तव ने कांस्य पदक अर्जित किए।

सीआइएसएफ की वंदना और पूजा ने जीते पदक
भोपाल. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ)भेल भोपाल यूनिट की एथलीट वंदना शर्मा और पूजा ने तेलंगाना में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं। इसमें 400 मीटर रिले में वंदना ने रजत और पूजा ने कांस्य पदक जीता। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर भेल भोपाल यूनिट के कमाण्डेंट हरीश साहू, सहायक कमांडेंट दीपक सवालखिया व प्रशिक्षक एसके सिन्हा ने बधाई दी।
पूनम तत्ववादी लगातार नौंवीं बार राष्ट्रीय चैम्पियन बनी

भोपाल. शटलर पूनम तत्ववादी ने गोवा में आयोजित अखिल भारतीय मास्टर्स रैंकिंग बैडमिन्टन टूर्नामेंट के 50 वर्ग में एकल व युगल खिताब जीतते हुए लगातार 9वीं बार राष्ट्रीय चैम्पियन बनने का गौरव अर्जित किया। इससे पूर्व 40 वर्ग में एक बार, 45 वर्ग में 5 बार तथा 50 वर्ग में 3 बार राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किए हैं। प्रतियोगिता गोवा में सम्पन्न हुई। एकल फाइनल में पूनम तत्ववादी ने दिल्ली की प्रिया नलगुंडवार को सीधे गेमों में 21-18, 21-8 से हराया। युगल के खिताबी मुकाबले में संगीता राजगोपाल के साथ मिलकर कविता दीक्षित व वैशाली अगासे को हराया।

Home / Bhopal / इंदौर ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप, भोपाल बना रनरअप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो