scriptपूर्व सांसद की सिफारिश लेकर मंत्री के पास पहुंचे एसडीओ, मंत्री ने दिए सस्पेंड के निर्देश | Instructions for suspension of SDO, minister given to minister, follow | Patrika News
भोपाल

पूर्व सांसद की सिफारिश लेकर मंत्री के पास पहुंचे एसडीओ, मंत्री ने दिए सस्पेंड के निर्देश

अधिकारियों से बोले मंत्री-इन्हें तत्काल सस्पेंड करो, अधिकारियों से अभद्रता करना बर्दास्त नहीं

भोपालJan 12, 2019 / 11:40 am

Ashok gautam

ashok gehlot latest news

transfer of police officers, police transfer list, police transfer, rajasthan police transfer list, Ashok Gehlot, jodhpur news, jodhpur news in hindi, Jodhpur Police Commissionerate

भोपाल। वन मंत्री उमंग सिंघार ने शुक्रवार को सीधी के पूर्व सांसद की सिफारिश लेकर आए रीवा एसडीओ एसपीएस गहरवार को निलंबित कर दिया। दरअसल गहरवार आर्थिक अनियमितता की जांच को समाप्त करवाना चाहते थे।
वन मंत्री ने इस मामले में विभाग से जानकारी ली तो पता चला कि गहरवार का अपने वरिष्ठों के साथ आचरण ठीक नहीं है वे अभद्रता करते हैं। इतना सुनते ही मंत्री भड़क गए उन्होंने तत्काल गहरवार को निलंबित करने को कहा। साथ ही पूर्व सांसद सिंह को फोन लगाकर बता दिया कि गहरवार भ्रष्ट और अभद्रता करने वाले अफसर हैं, मैं इनकी मदद नहीं कर सकता। आप दूसरा कोई काम बता दिजिए मैं कर दूंगा।
विभाग के अफसरों ने वन मंत्री को बताया कि गहरवार ने अपने डीएफओ विपिन पटेल से अगस्त में अभद्र व्यवहार किया था। उनके खिलाफ अनियमितता की जांच भी चल रही है।

वे इससे पहले सीधी जिले में भी उन्होंने अपने वरिष्ठ तत्कालीन डीएफओ वायपी सिंह पर रिवाल्वर तान दी थी। इस मामले में पूर्व वन बल प्रमुख नरेंद्र कुमार ने उन्हें निलंबित किया था। बाद में उन्हें बहाल कर रीवा में पदस्थ किया गया था। यहां उन पर आर्थिक अनियमितता के आरोप थे। जिसकी रीवा सीसीएफ जांच कर रहे थे।
इस मामले में अगस्त में गहरवार ने डीएफओ पटेल से उन्हीं के कक्ष में जाकर अभद्र व्यवहार किया था। यह घटनाक्रम विभाग के वरिष्ठ अफसरों के साथ मंत्री तक पहुंचा था।

वन मंत्री ने इस मामले में विभाग से जानकारी ली तो पता चला कि गहरवार का अपने वरिष्ठों के साथ आचरण ठीक नहीं है वे अभद्रता करते हैं। इतना सुनते ही मंत्री भड़क गए उन्होंने तत्काल गहरवार को निलंबित करने को कहा। साथ ही पूर्व सांसद सिंह को फोन लगाकर बता दिया कि गहरवार भ्रष्ट और अभद्रता करने वाले अफसर हैं, मैं इनकी मदद नहीं कर सकता। आप दूसरा कोई काम बता दिजिए मैं कर दूंगा।
विभाग के अफसरों ने वन मंत्री को बताया कि गहरवार ने अपने डीएफओ विपिन पटेल से अगस्त में अभद्र व्यवहार किया था। उनके खिलाफ अनियमितता की जांच भी चल रही है। वे इससे पहले सीधी जिले में भी उन्होंने अपने वरिष्ठ तत्कालीन डीएफओ वायपी सिंह पर रिवाल्वर तान दी थी। इस मामले में पूर्व वन बल प्रमुख नरेंद्र कुमार ने उन्हें निलंबित किया था। बाद में उन्हें बहाल कर रीवा में पदस्थ किया गया था। यहां उन पर आर्थिक अनियमितता के आरोप थे। जिसकी रीवा सीसीएफ जांच कर रहे थे। इस मामले में अगस्त में गहरवार ने डीएफओ पटेल से उन्हीं के कक्ष में जाकर अभद्र व्यवहार किया था। यह घटनाक्रम विभाग के वरिष्ठ अफसरों के साथ मंत्री तक पहुंचा था।
उन्होंने तत्काल विभाग के अपर मुख्य सचिव केके सिंह को फोन कर गहरवार को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व सांसद को फोन कर कहा कि इसके अलावा कोई काम हो तो बताना। मंत्री के निर्देश पर विभाग ने दोपहर में भी गहरवार के निलंबन आदेश जारी कर दिए हैं।

Home / Bhopal / पूर्व सांसद की सिफारिश लेकर मंत्री के पास पहुंचे एसडीओ, मंत्री ने दिए सस्पेंड के निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो