भोपाल

कोरोना से मौत पर भी बीमा कंपनियों को चुकानी होगी लोन की रकम, क्लैम खारिज नहीं कर सकती कंपनी

कोरोना से हुई मृत्यु पर उपभोक्ता आयोग ने दिलवाई बीमा की राशि। जीवन – बीमा परिषद के निर्देशों के अनुसार, कोरोना से हुई डेथ पर बीमा दिया जाना अनिवार्य, बावजूद इसके शहर में बीमा कंपनियां इसे खारिज कर रही हैं।

भोपालNov 15, 2022 / 03:48 pm

Faiz

कोरोना से मौत पर भी बीमा कंपनियों को चुकानी होगी लोन की रकम, क्लैम खारिज नहीं कर सकती कंपनी

शगुन मंगल

भोपाल. कोरोना के कारण हुई आक्समिक मौत पर कई बीमा कंपनिया बीमा नहीं दे रही हैं। जबकि, जीवन बीमा परिषद के निर्देशों के मुताबिक सभी बीमा कंपनियां कोविड-19 के चलते हुई मौत के दावों को खारिज नहीं कर सकतीं। इसके अलावा सरकारी और निजी दोनों तरह की बीमा कंपनियों को कोरोना वायरस से जुड़े डेथ क्‍लेम को जल्‍द से जल्‍द प्रोसेस करना होगा। नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के तहत एश्योरेंस का पूरा पैसा मिलेगा।

बावजूद इसके भोपाल जिला उपभोक्ता आयोग में ऐसे कई उपभोक्ता आ रहे हैं, जिन्हें कोरोना से मृत्यु के आधार पर बीमा कंपनियों ने क्लेम देने से मना कर दिया है। हर महीने इंश्योरेंस से संबंधित लगभग 30-35 केस आ रहे हैं, जिनमें से कई कोरोना से जुड़े हैं। आयोग ऐसे मामलों में परिवादी को न्याय दिला रहा है। क्योंकि, कोविड-19 से मौत के दावों के मामले में ‘फोर्स मैज्‍योर’ का प्रावधान लागू नहीं हो रहा है। फोर्स मैज्‍योर में सिर्फ अप्रत्याशित घटानाएं जैसे प्राकृतिक आपदा, जंग या ऐसी स्थितियां, हड़ताल इत्‍यादि शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें- स्वास्थ केंद्र में वार्ड बॉय करता है मरीजों का इलाज, हर काम के वसूले जा रहे रुपए, Sting Video


उपभोक्ता ने की उपभोक्ता आयोग में शिकायत

अरेरा कॉलोनी निवासी अरूण शर्मा ने अपने माता-पिता का बीमा करवाया था। कोरोना की दूसरी लहर में पिता कोरोना का शिकार हुए। करीब एक महीने बाद वो गुजर गए। जब बीमा कंपनी को इस बात की सूचना दी गई तो कंपनी ने इस आधार पर क्लैम खारिज कर दिया कि, कोविड के कारण हुई मृत्यु का प्रावधान पॉलिसी में नहीं दिया गया है। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत उपभोक्ता आयोग में की।


इसपर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद भोपाल जिला उपभोक्ता आयोग की बेंच 1 में अध्यक्ष योगेश दत्त शुक्ल, सदस्य सुनील श्रीवास्तव और प्रतिभा पांडेय ने परिवादी के पक्ष में फैसला सुनाया। बीमा कंपनी परिवादी को बीमा क्लेम राशि ढ़ाई लाख रूपए दो महीने के अंदर चुकाएगी। साथ ही, मानसिक कष्ट के लिए 3 हजार और परिवादव्यय के लिए 3 हजार की क्षतिपूर्ति करेगी। एक ऐसे ही अन्य मामले में आयोग ने परिवादी को 4 लाख रूपए दिलाए।

 

यह भी पढ़ें- नेवले से लड़ाई में गंभीर घायल हो गया था कोबरा, डॉक्टरों ने 45 मिनट की सर्जरी के बाद बचा ली जान


बीमाधारकों को क्लैम देना अनिवार्य

भोपाल के अधिवक्ता अजय दूबे का कहना है कि, कानून के अनुसार कोविड से हुई मृत्यु पर बीमा कंपनियों को बीमाधारकों को क्लैम देना अनिवार्य है। हालांकि, ऐसी कई शिकायतें मेरे पास भी आ रही हैं, जहां बीमा कंपनी इसे खारिज कर रही है। ऐसे में आप कानून की सहायता लें।

 

तीन बहनों के इकलौते मासूम भाई को कार ने रौंदा, देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / कोरोना से मौत पर भी बीमा कंपनियों को चुकानी होगी लोन की रकम, क्लैम खारिज नहीं कर सकती कंपनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.