जेपी को जीरिएट्रिक विभाग के लिए 12 लाख मिले
भोपालPublished: Apr 05, 2023 09:59:18 pm
भोपाल में चार दिन में मिले 73 कोरोना के मामले, जांच कराने वाले हर 10 में से 3 लोग पॉजिटिव
जेपी को जीरियाट्रिक विभाग के लिए मिले 12 लाख
-बुजुर्गों के लिए होगा यह खास सेंटर भोपाल. जेपी अस्पताल में बुजुर्गों को अब विशेष सुविधा मिलेंगी। जिससे बुजुर्गों को पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टर की सलाह के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा अस्पताल में बनने जा रहे विशेष जीरियाट्रिक सेंटर में मिलेगी। इसके लिए जेपी अस्पताल को 12 लाख रुपए का आवंटन हुआ है। जिससे यहां 12 बिस्तर का एक विशेष वार्ड तैयार होगा। बता दें, मेडिकल कॉलेज और बड़े अस्पतालों में बुजुर्गों के इलाज के लिए विशेष जीरियाट्रिक होते हैं। जेपी अस्पताल में जीरियाट्रिक सेंटर पहले से चालू है, अब उसे 12 लाख रुपए से अपग्रेड किया जाएगा।
यह होगा लाभ