स्पाइस पार्क तक आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने यहां दो रोड ओवर ब्रिज के निर्माण की मंजूरी दे दी है। दोनों ओवर ब्रिज केंद्र की सेतु बंधन योजना के अंतर्गत बनाए जाएंगे। ये ब्रिज 57.34 करोड़ की लागत से निर्मित किए जाएंगे। ओवरब्रिज बनने के साथ ही गुना के स्पाइस पार्क से यातायात की सबसे बड़ी बाधा समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ी कार्रवाई, कई पटवारियों को दिया बर्खास्तगी का नोटिस, 10 को निलंबित किया
दरअसल अभी यहां केवल रेलवे का अंडरपास ब्रिज जिसकी ऊंचाई कम होने के कारण यहां से लोडेड वाहन नहीं निकल पाते हैं। इस वजह से राष्ट्रीय स्तर के स्पाइस पार्क से निर्यात की राह भी रुकी थी।
दरअसल अभी यहां केवल रेलवे का अंडरपास ब्रिज जिसकी ऊंचाई कम होने के कारण यहां से लोडेड वाहन नहीं निकल पाते हैं। इस वजह से राष्ट्रीय स्तर के स्पाइस पार्क से निर्यात की राह भी रुकी थी।
मसाला पार्क की स्थापना गुना के मावन गांव में 16 मार्च 2013 को की गई थी। स्पाइस पार्क में ने केवल फूड प्रोसेसिंग से लेकर मसाला निर्माण का काम होता है बल्कि यहां स्टोरेज की भी बेहतरीन व्यवस्था है।
केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari का हृदय से आभार जिन्होंने मेरे अनुरोध पर गुना स्थित स्पाइस पार्क तक आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के अंतर्गत रु 57.34 करोड़ की लागत के दो रोड ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु मंजूरी दी है।
निश्चित ही इन दोनों ब्रिज के निर्माण से क्षेत्र में मसाला व्यापार को एक नई शक्ति मिलेगी, मेरे युवा साथी रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसरों से जुड़ेंगे और गुना का स्पाइस पार्क राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। साथ ही केंद्रीय मंत्री @AshwiniVaishnaw का धन्यवाद जिन्होंने इस मुद्दे का संज्ञान लेते हुए, हमारे प्रयास को सफल बनाने के लिए सहयोग किया।