scriptसीएम की जनआर्शीवाद यात्रा पर कमलनाथ ने दिया विवादास्पद बयान | kamal nath's statement about jan ashirwaad yatra | Patrika News
भोपाल

सीएम की जनआर्शीवाद यात्रा पर कमलनाथ ने दिया विवादास्पद बयान

सीएम की जनआर्शीवाद यात्रा पर कमलनाथ ने दिया विवादास्पद बयान

भोपालJul 30, 2018 / 05:14 pm

दीपेश अवस्थी

bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, political news, kamalnath, cm shivraj, shivraj singh chouhan, election 2018, elction, election board, jan ashirwaad yatra,

सीएम की जनआर्शीवाद यात्रा पर कमलनाथ ने दिया विवादास्पद बयान

भोपाल। इस चुनावी साल में पक्ष और विपक्ष जनता के सामने खुद को बेहतर साबित करने के लिए संपूर्ण प्रयास कर रही है। इसके चलते लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है। चुनावी साल में जनता को प्रभावित करने शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनआर्शीवाद यात्रा निकाली जा रही है। जिस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने विवादास्पद बयान दिया है।

कमलनाथ ने कहा कि हम शिवराज की तरह करोड़ों ख़र्च कर कोई भी यात्रा या आशीर्वाद यात्रा नहीं निकालना चाहते है… शिवराज सिंह ने चुनावी वर्ष में यात्राओं के ज़रिये प्रदेश के सरकारी ख़ज़ाने को जमकर लुटा, प्रदेश को क़र्ज़ के दलदल में धकेलते जा रहे है…
हमें जनता पर विश्वास है, वो चुनावी वर्ष में इस तरह गुमराह करने वाली भाजपा की यात्राओं से प्रभावित होने वाली नहीं है और वेसे भी जिन्हें जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है, उन्हें आशीर्वाद यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं।

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि इस बार जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिये हमें शिवराज की तरह यात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं… जनता का निरंतर प्रेम-स्नेह हमें मिल रहा है, कुशासन से त्रस्त जनता ख़ुद हमें समर्थन देकर इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकने के लिये समर्थन दे रही है, उनका पूरा आशीर्वाद हमारे साथ है।

हम अपनी बात जनता के बीच साधारण तरीक़े से जाकर पहुँचायेगें न शिवराज की तरह करोड़ों का रथ बनवाकर और ना करोड़ों ख़र्च कर।

इसके पहले भी कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को नसीहत दी थी। क्योंकि चुनावी तैयारियों को लेकर जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद प्रदेश का मर्चा संभालने के लिए राजधानी भोपाल में वॉर रूम तैयार करने में जुट गए हैं, वहीं इस पर तंज कसते हुए प्रदेश के विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने शाह की सक्रीयता पर बयान देते हुए कहा है कि, विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए सीएम शिवराज को राजभवन में घर बनाकर दे देना चाहिए, ताकि शाह आसानी से प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन और मुख्यमंत्री को बीजेपी की रणनीति से अवगत करा सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो