scriptनंगे पैर 11 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की रेस, मोदी के मंत्री ने सोशल मीडिया में देखा वीडियो; कहा- इसे एथलेटिक अकादमी भेजूंगा | kiren rijiju: sports minister will arrange rameshwar athletic academy | Patrika News
भोपाल

नंगे पैर 11 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की रेस, मोदी के मंत्री ने सोशल मीडिया में देखा वीडियो; कहा- इसे एथलेटिक अकादमी भेजूंगा

सड़क में दौड़ लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट किया था।

भोपालAug 17, 2019 / 09:30 am

Pawan Tiwari

sports minister

नंगे पैर 11 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की रेस, मोदी के मंत्री ने सोशल मीडिया में देखा वीडियो; कहा- इसे एथलेटिक अकादमी भेजूंगा

भोपाल. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले एक धावक रामेश्वर गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो में धावक रामेश्वर गुर्जर नंगे पैर दौड़ रहा है, नंगे पैर दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) ने ट्वीट किया तो देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू ( Kiren Rijiju ) ने इस धावक को एथलेटिक अकादमी ( athletic academy ) में रखने की बात कही है।
क्या कहा है किरण रिजिजू ने
मोदी सरकार के खेल और युवा कल्याण ( Ministry of Youth Affairs & Sports ) मंत्री किरन रिजिजू ने धावक को रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। किरन रिजिजू ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा है कि, शिवराज सिंह जी किस को कहिए कि इसे मेरे पास लेकर आए, मैं इसको एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करूंगा।
https://twitter.com/ChouhanShivraj?ref_src=twsrc%5Etfw
शिवराज ने किया था ट्वीट
धावक रामेश्वर गुर्जर का वीडियो शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था। वीडियो के साथ खेल मंत्री को टैग करते हुए लिखा था कि, भारत को प्रतिभाशाली व्यक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त है। सही अवसर और सही मंच के साथ, वे इतिहास बनाने के लिए उड़ने वाले रंगों के साथ बाहर आएंगे। किरज रिजिजू जी इस महत्वाकांक्षी एथलीट को अपना कौशल दिखाने में समर्थन दें। शिवराज के इस ट्वीट के बाद खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक अकादमी भेजने की बात कही है।
https://twitter.com/IndiaSports?ref_src=twsrc%5Etfw
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री ने भी की थी तारीफ
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने शिवपुरी जिले के ग्राम नर्वर निवासी 19 वर्षीय युवा रामेश्वर गुर्जर को नगर पंचायत में नंगे पैर 100 मीटर रेस 11 सेकेण्ड में तय करता देख बहुत प्रभावित हुए थे। पटवारी ने रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी 9 सेकेण्ड में ही तय कर सकता है। खेल मंत्री ने रामेश्वर की तरह उभरती ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया था।
https://twitter.com/jitupatwari?ref_src=twsrc%5Etfw
कौन है रामेश्वर गुर्जर
शिवपुरी जिले के रामेश्वर गुर्जर ने 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इसके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं। पूरा परिवार खेती-किसानी करता है। रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की। रामेश्वर गुर्जर ने कहा- उसे एक मौका भर मिल जाये, तो किसी भी रेस में प्रदेश और देश का नाम जरूर रोशन करेगा।

Home / Bhopal / नंगे पैर 11 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की रेस, मोदी के मंत्री ने सोशल मीडिया में देखा वीडियो; कहा- इसे एथलेटिक अकादमी भेजूंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो