scriptBreaking: किसान कर्ज माफी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया का शुभारंभ, यहां देखें कर्ज माफी के फॉर्म | kisan karj mafi yojana 2019 Launch and here is kisan karj mafi list | Patrika News
भोपाल

Breaking: किसान कर्ज माफी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया का शुभारंभ, यहां देखें कर्ज माफी के फॉर्म

योजना का शुभारंभ होटल पलाश में…

भोपालJan 15, 2019 / 04:04 pm

दीपेश तिवारी

karj mafi

किसान कर्ज माफी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया का शुभारंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने चुनाव से पहले किए चुनावी वादे यानि किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत मंगलवार से कर दी है।

इसी के तहत आज यानि मंगलवार को करीब 12.45 बजे मुख्यमंत्री @CMKamalnath फसल ऋण माफ़ी योजना का शुभारंभ होटल पलाश में मुख्यमंत्री कमलनाथ @Kamalnath द्वारा किया गया। जिसके तहत कर्ज माफी का आवेदन करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सीएम कमलानाथ के अलावा शोभा ओझा, पीसी शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी कर्ज माफी कार्यक्रम में सूबे के विभिन्न जिलों के किसान पहुंचे।

इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ @CMMP ने कहा कि किसान फसल ऋण योजना को जय किसान नाम दिया है। किसी मुख्यमंत्री का नाम नहीं दिया। किसान को मजबूत करने से अर्थव्यवस्था @Economy मज़बूत होती है। किसान के बेटे ने पढ़ाई कर ली लेकिन बेरोजगार घूम रहा है, यह भी एक चुनौती है।
वहीं रोजगार के संबंध में उन्होंने कहा कि कई उद्योगपति से बात हुई है। जल्द ही निवेश @Investers को लेकर जानकारी दूंगा। मप्र अपनी नीति बनाएगा।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1085090188689211394?ref_src=twsrc%5Etfw
कमलनाथ का भाजपा पर प्रहार:
उन्होंने कहा कि भाजपा @BJPIndia मुझे न समझाए कि बजट क्या होता है। सरकार की स्थिरता पर सवाल उठाने वाले ही मैदान छोड़ कर भाग गए। 5 साल बाद मप्र को हिसाब किताब दूंगा। वहीं पीएम मोदी को लेकर कहा कि 5 साल का हिसाब किताब जनता को दीजिये।
भाजपा @BJP को कमलनाथ ने हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने घर का ध्यान रखें। हमारी चिंता न करें।
इससे पहले सोमवार को मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री @Kamalnath फसल ऋण माफी योजना @karjmafi के आवेदन पत्र ग्राम पंचायत स्तर पर 15 जनवरी की स्थिति में अनिवार्यत: उपलब्ध हों।
मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने किसान कर्ज माफी की व्यवस्था के लिए सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर्स से वीडियो कॉफ्रेंसिंग की साथ ही किसान कर्ज माफी का पूरा शेड्यूल समझाया।

यहां उन्होंने दूर-दराज के जिलों डिण्डौरी, अलीराजपुर, सिंगरौली, श्योपुरकलां, के कलेक्टरों से विशेष रूप से बातचीत कर आवेदन-पत्र प्राप्त होने संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।
किसान कर्ज माफी का फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें : kisan karj mafi

ये दी जानकारी…
: सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जनवरी से योजना का क्रियान्वयन आरंभ किया जा रहा है।
: समस्त ग्राम पंचायतों में 18 जनवरी तक हरी और सफेद सूचियां चस्पा होना सुनिश्चित किया जाये।
: योजना के तहत 22 फरवरी से किसानों को भुगतान @kisanPayment होना है।
: अत: जिला स्तर पर सभी गतिविधियों का संचालन समय सीमा में सुनिश्चित किया जाये।
: प्रदेश में 26 बैंकों की 7 हजार 500 शाखाओं के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा।
: ऑफ लाईन आवेदन पत्र हरे, सफेद तथा गुलाबी आवेदन-पत्रों में भरे जायेंगे, जो पर्याप्त मात्रा में जिलों में भेजे जा चुके हैं।
: सभी प्रकार के आवेदन पत्र @ApplicationForm 15 जनवरी तक ग्राम पंचायतों में पहुंच जाएंगे।
फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें : kisan karj mafi

: हरे आवेदन पत्र प्राप्त करते समय नोडल अधिकारी आवश्यक रूप से हरी सूची के सरल क्रमांक आवेदन पर लिखना सुनिश्चित करें।
: चालीस लाख किसानों के नाम cmlws.mponline.gov.in पर अपलोड किये जा रहे हैं।
: मंगलवार 15 जनवरी से ग्राम पंचायतवार तथा शाखावार हरी और सफेद सूचियों को पोर्टल से डाउनलोड कर चस्पा करने की प्रक्रिया बनाई गई है।
: प्रति दिन ग्रामवार तथा शाखावार प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की जायेगी।
: प्रदर्शित की जाने वाली सूचियों में कृषकों के नाम हिन्दी में ही दर्ज होंगे।
: आवेदन प्राप्त होने के साथ-साथ उनको रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा।

Home / Bhopal / Breaking: किसान कर्ज माफी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया का शुभारंभ, यहां देखें कर्ज माफी के फॉर्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो