scriptकमर से नीचे दर्द हो तो यह है अचूक दवा | Knee injuries pain: best pain killer for knee join pain rid cure hindi | Patrika News
भोपाल

कमर से नीचे दर्द हो तो यह है अचूक दवा

सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाओं घूटनों के दर्द ( Knee pain ) से लेकर…

भोपालDec 13, 2019 / 06:48 pm

दीपेश तिवारी

कमर से नीचे दर्द हो तो यह है अचूक दवा

कमर से नीचे दर्द हो तो यह है अचूक दवा

भोपाल। पहला सुख निरोगी काया, दूसरा सुख जेब में हो माया। इस बारे में आपने भी कई बार सुना होगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि स्वास्थ्य को केवल यहीं अहमियत दी गई है। अंग्रेजी में तक हैल्थ इज वैल्थ ( health is wealth ) का उपयोग इस तरह से किया जाता है।
कुल मिलाकर स्वास्थ्य को हर स्थिति में कई चीजों से उपर माना गया है। लेकिन वर्तमान जीवन शैली जहां एक ओर हमें कई प्रकार के रोग देती दिखती हैं। वहीं ऐसी किसी भी परेशानी के सामने आते ही आज हम अस्पताल की ओर दौड़ते हैं।
लेकिन क्या आपको मालूम है कि इनमें से कई परेशानियों का इलाज आपके घर में या घर के आसपास ही मौजूद रहता है। जिसका जानकारी के अभाव में हम उपयोग न करते हुए, कई बार तो हम पैसों की बर्बादी में लग जाते हैं। यहां तक की कई बार तो हम ऐसी महत्वपूर्ण चीजों को बेकार समझकर फैंक देते हैं। या घर के आसपास किसी पौधे के रूप में लगी हो तो उसे उखाड़ देते हैं।
वहीं इन दिनों सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाओं घूटनों के दर्द ( Knee injuries pain ) से लेकर कई प्रकार की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पेड़ या झाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसके फूल, पत्ति, तना आदि सब का कुछ न कुछ खास फायदा है, लेकिन जानकारी के अभाव में हम इन्हें उखाड़ देते हैं।
कमर से नीचे दर्द हो तो यह है अचूक दवा
यहां तक की इसे घुटनों के दर्द में रामबाण दवा तक माना जाता है। इस संबंध में आयुर्वेद के डॉक्टर राजकुमार का कहना है कि यह कांटेदार पेड़ होता है। इनके पेड़ बड़े व घने होते हैं।जो देश में तकरीबन अधिकांश जगह पाया जाता है।
इस कांटेदार पेड़ का नाम है बबूल। उनके अनुसार वैसे तो बबूल का हर भाग पत्तियां, फूल, छाल और फली सभी औषधि हैं। और तकरीबन पूरे भारत वर्ष में बबूल के कई जंगली पेड़ मिलते हैं। आयुर्वेद के डॉक्टर राजकुमार के अनुसार भले ही कोई औषधि कितनी भी फायदेमंद क्यों न हो लेकिन इसका प्रयोग किसी आयुर्वेद के जानकार के आधार पर ही किया जाना चाहिए।
फली के फायदे: Babool – घुटनों का दर्द Knee pain और अस्थि भंग Knee injuries …
बबूल के बीजों के संबंध में कहा जाता है कि इनको पीसकर तीन दिन तक शहद के साथ लेने से घुटनों के दर्द और अस्थि भंग दूर हो जाता है और हडि्डयां वज्र के समान मजबूत हो जाती हैं। घुटनों में चिकनाई आ जाती है जिन्हें डॉक्टर ने घुटनों के रिप्लेसमेंट की बोल दिया उनको भी यह ठीक करने का सामर्थ्य रखते हैं।
टूटी हड्डी जल्द जोड़ने के लिए : बबूल की फलियों का चूर्ण एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित रूप से सेवन करने से टूटी हड्डी जल्द ही जुड़ जाती है। यह उपाय बहुत की प्रभावी और कारगर है।
कमर से नीचे दर्द हो तो यह है अचूक दवा
दांत का दर्द : बबूल की फली के छिलके और बादाम के छिलके की राख में नमक मिलाकर मंजन करने से दांत का दर्द दूर हो जाता है।

पेशाब का अधिक मात्रा में आना : बबूल की कच्ची फली को छाया में सुखाकर उसे घी में तलकर पाउडर बना लें। इस पाउडर की 3-3 ग्राम मात्रा रोजाना सेवन करने से पेशाब का ज्यादा आना बंद होता है।
शारीरिक शक्ति और कमज़ोरी मिटाएं : बबूल की फलियों को छाया में सुखा लें और इसमें बराबर की मात्रा मे मिश्री मिलाकर पीस लेते हैं। इसे एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित रूप से पानी के साथ सेवन से करने से शारीरिक शक्ति में इज़ाफ़ा होता है और सभी कमज़ोरी वाले रोग दूर हो जाते हैं।
विभिन्न भाषाओं में बबूल का नाम : संस्कृत में बबूल, बर्बर, दीर्घकंटका, हिन्दी में बबूर, बबूल, कीकर, बंगाली में बबूल गाछ, मराठी में माबुल बबूल, गुजराती में बाबूल, तेलगू में बबूर्रम, नक दुम्मा, नेला, तुम्मा, पंजाबी में बाबला, तमिल में कारुबेल। बबूल कफ (बलगम), कुष्ठ रोग (सफेद दाग), पेट के कीड़ों-मकोड़ों और शरीर में प्रविष्ट विष का नाश करता है।
ये भी हैं फायदे: रक्त बहने पर –
बबूल की फलियां, आम के बौर, मोचरस के पेड़ की छाल और लसोढ़े के बीज को एकसाथ पीस लें और इस मिश्रण को दूध के साथ मिलाकर पीने से खून का बहना बंद हो जाता है।
मर्दाना ताक़त : बबूल की कच्ची फलियों के रस में एक मीटर लंबे और एक मीटर चौडे़ कपड़े को भिगोकर सुखा लेते हैं। एक बार सूख जाने पर उसे दुबारा भिगोकर सुखा लेते है। इसी प्रकार इस प्रक्रिया को 14 बार करते हैं। इसके बाद उस कपड़े को 14 भागों में बांट लेते हैं, और रोजाना एक टुकड़े को 250 ग्राम दूध में उबालकर पीने से मर्दाना ताक़त बढ़ती है।
अतिसार (दस्त) : बबूल की दो फलियां खाकर ऊपर से छाछ (मट्ठा) पीने से अतिसार में लाभ मिलता है।

बबूल की छाल, पत्ती और फूल के फायदे :
मुंह के रोग : बबूल की छाल को बारीक पीसकर पानी में उबालकर कुल्ला करने से मुंह के छाले दूर हो जाते हैं।
पीलिया : बबूल के फूलों को मिश्री के साथ मिलाकर बारीक पीसकर चूर्ण तैयार कर लें। फिर इस चूर्ण की 10 ग्राम की फंकी रोजाना दिन में देने से ही पीलिया रोग मिट जाता है। या बबूल के फूलों के चूर्ण में बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर 10 ग्राम रोजाना खाने से पीलिया रोग मिट जाता है।
मासिक-धर्म संबन्धी विकार : 20 ग्राम बबूल की छाल को 400 मिलीलीटर पानी में उबालकर बचे हुए 100 मिलीलीटर काढ़े को दिन में तीन बार पिलाने से भी मासिक-धर्म में अधिक खून का आना बंद हो जाता है। या लगभग 250 ग्राम बबूल की छाल को पीसकर 8 गुने पानी में पकाकर काढ़ा बना लेते हैं। जब यह काढ़ा आधा किलो की मात्रा में रह जाए तो इस काढ़े की योनि में पिचकारी देने से मासिक-धर्म जारी हो जाता है और उसका दर्द भी शान्त हो जाता है।
आंखों से पानी बहना : बबूल के पत्ते को बारीक पीस लेते हैं। इसके बाद उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें, फिर इसे काजल के समान आंखों पर लगाने से आंखों से पानी निकलना खत्म हो जाता है।
कंठपेशियों का पक्षाघात : बबूल की छाल के काढ़े से रोजाना दो बार गरारा करने से गले की शिथिलता समाप्त हो जाती है।

गले के रोग : बबूल के पत्ते और छाल एवं बड़ की छाल सभी को बराबर मात्रा में मिलाकर 1 गिलास पानी में भिगो देते हैं। इस प्रकार तैयार हिम से कुल्ले करने से गले के रोग मिट जाते हैं।
अम्लपित्त या एसीडिटी : बबूल के पत्तों का काढ़ा बनाकर उसमें 1 ग्राम आम का गोंद मिला देते हैं। इस काढ़े को शाम को बनाते हैं और सुबह पीते हैं। इस प्रकार से इस काढ़े को सात दिन तक लगातार पीने से अम्लपित्त का रोग मिट जाता है।
कब क्या मिलता है इससे:
बबूल में सर्दी के मौसम में इसमें फलियां लगती हैं, जबकि गर्मी के मौसम में इस पर पीले रंग के फूल गोलाकार गुच्छों में लगते है। इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है। बबूल के पेड़ अधिकतर पानी के निकट तथा काली मिट्टी में अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इनमें सफेद कांटे होते हैं जिनकी लम्बाई 1 सेमी से 3 सेमी तक होती है। इसके कांटे जोड़े के रूप में होते हैं। इसके पत्ते आंवले के पत्ते की अपेक्षा अधिक छोटे और घने होते हैं।
बबूल के तने मोटे होते हैं और छाल खुरदरी होती है। इसके फूल गोल, पीले और कम सुगंध वाले होते हैं तथा फलियां सफेद रंग की 7-8 इंच लम्बी होती हैं। इसके बीज गोल धूसर वर्ण (धूल के रंग का) तथा इनकी आकृति चपटी होती है।

Home / Bhopal / कमर से नीचे दर्द हो तो यह है अचूक दवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो