भोपाल

जापानी इंसेफेलाइटिस का खतरा, जानिए मच्छरों से होनेवाली बीमारियां और उनसे सेफ्टी के उपाय

मच्छरों और दूषित जल से फैलती हैं बीमारियां
 

भोपालJul 01, 2022 / 06:54 pm

deepak deewan

,,

भोपाल. बारिश शुरु होते ही मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। इन दिनों जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार के साथ ही मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, डायरिया और फूड पॉइजनिंग के मरीज बढ़ रहे हैं। दूषित पानी और खाद्य पदार्थों के सेवन और मच्छर काटने से ये बीमारियां तेजी से बढ़ती हैं। यदि इन बीमारियों की रोकथाम और उपचार समय से न किया जाए, तो हालात बिगड़ सकते हैं। इसलिए इन बीमारियों से बचने के उपाय जानना जरूरी है। इस मौसम में हर हाल में मच्छरों से बचा जाना चाहिए. उल्टी-दस्त या बुखार के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

बारिश में ये बीमारियां ज्यादा फैलती हैं
बारिश में पानी दूषित होने लगता है। इस गंदे पानी के कारण हैजा, उल्टी-दस्त, डायरिया,टाइफाइड के मामले बढ़ते हैं। मच्छरों से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के मामले फैलते और बढ़ते हैं।

बचाव के उपाय
इस मौसम में पुरानी मच्छरदानी को धूप में सुखाकर इस्तेमाल करना चाहिए।
छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाएं. इसके लिए फुल बांह के कपड़े पहनाएं।
हाथों- पैरों पर मच्छर रोधी क्रीम लगाकर ही हाफ कपड़े पहनाएं।

मच्छरों से बचाव के उपाय
इस मौसम में हर हाल में मच्छरों से बचा जाना चाहिए.
इसके लिए घर में नीम के सूखे पत्तों को धीमे—धीमे जलाकर धुआं करना चाहिए।
घर के दरवाजों, खिड़कियों में मच्छर रोधी जाली लगवा लेनी चाहिए।

ये सावधानी भी रखें
— स्वच्छ पानी यूज करें।
— बाहर से आने और शौच से आने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोएं।
— खाना बनाने, परोसने व खाने के पहले अच्छे से हाथ धो लें।
— ताजा भोजन और खाद्य पदार्थों का सेवन ही करें।
— पानी में क्लोरीन की गोली डालकर उपयोग करें।
— बाजार में खुले खाद्य पदार्थों का सेवन हर्गिज न करें।
— सब्जियों व फलों को धोने के बाद ही इस्तेमाल करें।
— उल्टी-दस्त या बुखार के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

Home / Bhopal / जापानी इंसेफेलाइटिस का खतरा, जानिए मच्छरों से होनेवाली बीमारियां और उनसे सेफ्टी के उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.