scriptवायरस का डबल अटैक, बर्ड फ्लू का खतरा, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान | Know the symptoms, precautions and methods of bird flu | Patrika News
भोपाल

वायरस का डबल अटैक, बर्ड फ्लू का खतरा, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान

– मनुष्य के श्वसन तंत्र को डैमेज कर देता है बर्ड फ्लू

भोपालJan 06, 2021 / 03:46 pm

Ashtha Awasthi

bird_flu_1.png

bird flu

भोपाल। कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर कम भी नहीं हो पाया था कि एक नए वायरस (Bird Flu) की एंट्री हो गई है। भारत में एक बार फिर से बर्ड फ्लू संक्रमण (Bird Flu Crisis In India) का खतरा बढ़ गया है। मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में तेजी से बर्ड फ्लू वायरस H5N1 के मरीज सामने आए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मुद्दे पर आपात बैठक कर मंथन किया है। आपात बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग सहित मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर शामिल हुए।

bird-flu_1.jpg

बर्ड फ्लू (Bird Flu Virus) बीमारी एवियन इन्फ्लुएंजा (Avian Influenza) नाम के वायरस से फैलती है. यह बीमारी इंसानों के साथ जानवरों और पक्षियों में भी तेजी से फैलती है. बर्ड फ्लू इतना घातक होता है कि कुछ ही दिनों में इससे मौत तक हो जाती है। यह पक्षियों में तेजी से फैलता है। यह वायरस मनुष्य को भी संक्रमित करता है। कोरोना वायरस की तरह मनुष्य के श्वसन तंत्र (Respiratory System) को डैमेज कर देता है। जानिए क्या हैं इसके लक्षण….

bird-flu-main.jpg

बर्ड फ्लू के लक्षण


खांसी (आमतौर पर सूखी खांसी)

गले में खराश
बंद नाक या नाक बहना
थकान
सिरदर्द
ठंड लगना
तेज बुखार
जोड़ों में दर्द
मांसपेशियों में दर्द
गले में दर्द

नाक से खून बहना

सीने में दर्द

अगर आपको इस तरह के लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

बचने के उपाय

– चिकन या अंडा खाने से बचें

– समय-समय पर अपने हाथ साबुन-पानी से धोते रहें
– खुले बाजार या छोटी जगहों से मांस बिल्कुल न खरीदें
– हाथों को लगातार धोएं और सैनेटाइज करते रहें.
– पक्षियों के संपर्क में आने से बचें.
– अगर आपने पशु-पक्षी पाल रखे हैं तो कुछ दिन उन्हें बाहर न निकलने दें
– बर्ड फ्लू वायरस का प्रभाव दिखने पर 48 घंटे के अंदर डॉक्टर से सलाह लें

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yi8e6

Home / Bhopal / वायरस का डबल अटैक, बर्ड फ्लू का खतरा, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो