कोलार सिक्स लेन: 15 किमी की कोलार सिक्स लेन रोड सालभर में बनकर होगी तैयार
भोपालPublished: Oct 29, 2022 12:49:29 am
भूमिपूजन आज: सीएम शिवराज सिंह चौहान 222 करोड़ की सड़क का करेंगे भूमिपूजन


कोलार सिक्स लेन: 15 किमी की कोलार सिक्स लेन रोड सालभर में बनकर होगी तैयार
भोपाल. कोलार तिराहा से चूनाभट्टी होते हुए गोल जोड़ तक पंद्रह किमी लंबी कोलार रोड के सिक्स लेन का काम शनिवार से विधिवत शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कोलार में बीमाकुंज पर इसका भूमिपूजन करेंगे। 222 करोड़ रुपए से बनने वाली यह सड़क अगले साल तक तैयार हो जाएगी।