script42 दिन बाद ही लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज | Kovishield's second dose will take 42 days later | Patrika News
भोपाल

42 दिन बाद ही लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज

कोवैक्सीन 28 दिन बाद
 

भोपालMay 13, 2021 / 04:21 pm

Arun Tiwari

coronavaccine2.jpg
भोपाल : यदि आपने कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है तो दूसरा डोज 42 दिन बाद ही लग सकेगा। वैक्सीन पोर्टल में अब दूसरे डोज के टीकाकरण की इंट्री तभी होगी जब 42 दिन पूरे हो जाएंगे। अभी तक कोविशील्ड का टीकाकरण 28 से 42 दिन के बीच में हो रहा था लेकिन अब व्यवस्था बदल गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक 42 दिन बाद दूसरा डोज लेना लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो रहा है। वहीं कोवैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन बाद लिया जा सकेगा। प्रदेश में अभी तक कोविडशील्ड का इस्तेमाल ज्यादा हुआ है। 90 लाख टीकाकरण में करीब 80 लाख डोज कोविशील्ड और करीब 10 लाख डोज कोवैक्सीन के लगाए गए हैं। 18 से 44 उम्र वर्ग के लोगों को कोवैक्सीन का डोज लगाया जा रहा है। 18 पार उम्र वाले लोगों को तीन दिन में 96 हजार डोज का लक्ष्य तय किया गया है।
18 से 44 उम्र वालों को 12 और 13 मई को टीके लगाए जा चुके हैं, अब 15 मई को टीकाकरण किया जाएगा। ये टीकाकरण प्रदेश के 960 केंद्रों पर चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि 20 मई तक 18 पार वालों के लिए 9 लाख डोज की उपलब्धता की उम्मीद है। टीका लगवाने वाले 18 से 44 उम्र के युवाओं का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। प्रदेश में टीकाकरण कराने वालों की कुल संख्या करीब 90 लाख पर पहुंच गई है।

Home / Bhopal / 42 दिन बाद ही लगेगा कोविशील्ड का दूसरा डोज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो