
केपी यादव का बयान
बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की है उसमें एमपी के गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम है। इस प्रकार गुना के वर्तमान सांसद केपी यादव का टिकट काट दिया गया है। यादव ने पिछली बार बीजेपी प्रत्याशी के रूप में तब कांग्रेस के उम्मीदवार सिंधिया को एक लाख से ज्यादा मतों से हराया था।
बीजेपी द्वारा टिकट काट दिए जाने के बाद से ही कांग्रेस सांसद यादव पर डोरे डाल रही है। दिग्विजय सिंह ने जहां उनके प्रति सहानुभूति जताई थी वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तो खुले तौर पर कांग्रेस में आने के लिए आमंत्रित कर दिया था। कांग्रेस की इन कोशिशों के बीच इस संबंध में अब केपी यादव का बयान भी सामने आया है।
केपी यादव ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि वे कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में गुना में सिंधिया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके उलट सांसद यादव ने कहा कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है, मैं उसका स्वागत करता हूं। यादव ने साफ शब्दों में कहा कि मैं कांग्रेस में नहीं जाउंगा।
सोमवार को सांसद यादव बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने संगठन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। संगठन के नेताओं से मेल मुलाकात और चर्चा के बाद जब सांसद यादव बाहर आए तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया।
किसी भी हाल में कांग्रेस में नहीं जाएंगे- उनसे कांग्रेस में शामिल होकर लोकसभा चुनाव में गुना से सिंधिया के खिलाफ खड़े होने की बात पर सवाल पूछा गया। इस पर सांसद यादव ने कहा कि वे किसी भी हाल में कांग्रेस में नहीं जाएंगे। और तो और, उन्होंने खुद को दरकिनार कर सिंधिया को टिकट दिए जाने के पार्टी के निर्णय का भी स्वागत किया।
Updated on:
04 Mar 2024 05:58 pm
Published on:
04 Mar 2024 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
