scriptCoronaVirus: 15 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा इंदौर में आये विदेशी, अपने जिले का भी देख लें हाल | large number of Foreigners came to Indore after February 15 | Patrika News
भोपाल

CoronaVirus: 15 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा इंदौर में आये विदेशी, अपने जिले का भी देख लें हाल

मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई है

भोपालMar 30, 2020 / 07:18 pm

Devendra Kashyap

indore_airport.jpg
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज इंदौर से मिले हैं। इंदौर में अब तक 27 केस सामने आए हैं। इसके अलावा जबलपुर में 8, भोपाल में 3, उज्जैन में 5, शिवपुरी में 2 और ग्वालियर में 2 संक्रमित मिले हैं। जबकि अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें दो इंदौर और दो उज्जैन के थे। इंदौर में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए इसे हाईरिस्क पर रखा गया है।
इंदौर में कितने नागरिक विदेश से आए

इंदौर में 4415 भारतीय नागरिक 15 फरवरी के बाद विदेश से लौटे हैं और विदेशी नागरिक 1 मार्च के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचे हैं। यहां अभी भी 401 विदेशी नागरिक शहर में ही रह रहे हैं।
एक मार्च के बाद किस जिले में कितने नागरिक विदेश से पहुंचे

प्रदेश सरकार ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से 4456 विदेशी नागरिकों की नई सूची तैयार की है। ये वे विदेशी नागरिक हैं जो एक मार्च के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचे हैं। इनमें से अधिकांश ने अपनी जांच नहीं कराई है। इनमें सबसे ज्यादा विदेशी 1654 विदेशी नागरिक छतरपुर पहुंचे हैं। इसके अलावा टीकमगढ़ में 463, इंदौर में 401, भोपाल में 371, बालाघाट में 261, उमरिया में 250, ग्वालियर में 221, सिवनी में 177, मंडला में 133, खरगोन में 122, उज्जैन में 65, जबलपुर में 50, छिंदवाड़ा में 50 नागरिक एक मार्च के बाद विदेश से आए हैं।

15 फरवरी के बाद किस जिले में कितने लोग विदेश से आए

भिंड 5, भोपाल 2605, छतरपुर 195, छिंदवाड़ा 98, दमोह 9, दतिया 3, देवास 122, धार 134, डिंडोरी 3, ग्वालियर 689, गुना 67, हरदा 13, होशंगाबाद 197, इंदौर 4415, जबलपुर 725, झाबुआ 14, खंडवा 212, कटनी 153, खरगौन 51, मंदसौर 45, मुरैना 20, नरसिंहपुर 47, नीमच 206, पन्ना 7, रायसेन 29, राजगढ़ 12, रतलाम 510, रीवा 60, सागर 205, सतना 156, सीहोर 135, शहडोल 1, शिवपुरी 43, सीधी 12, सिंगरोली 13, टीकमगढ़ 28, उज्जैन 605, उमरिया 20, विदिशा 77, कुल 12125 लोग विदेश से लौटे हैं।

Home / Bhopal / CoronaVirus: 15 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा इंदौर में आये विदेशी, अपने जिले का भी देख लें हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो