भोपालPublished: Mar 12, 2019 12:28:24 pm
दीपेश तिवारी
पत्रिका प्लस से हुई बातचीत में अपने नाम को लेकर ये बोले ग्रेंडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज...
भोपाल@विकास वर्मा की रिपोर्ट...
सबसे पहले एक सामान्य भारतीय, एक देशभक्त, एक स्वाभिमानी भारतीय और भारत मां का सामान्य सा बेटा यह है मेरा परिचय.... देश में इकलौते ऐसे शख्स जिसके आधार कार्ड पर ग्रेंडमास्टर लिखा है, जो सिग्नेचर में अपने नाम की जगह 'इंकलाब जिंदाबाद' लिखते हैं, उस शख्स ग्रांडमास्टर शीफूजी शौर्य भारद्वाज का नाता जबलपुर से है, लेकिन वे खुद को भारत राष्ट्र का नागरिक कहना पसंद करते हैं।