लोक अदालत में कराएं प्रकरण का निराकरण, संपत्तिकर और जलकर में लें छूट का लाभ
भोपालPublished: May 12, 2023 09:21:51 pm
नेशनल लोक अदालत 13 मई को, 77098 प्रकरणों को आपसी समझौते से निराकृत करने का प्रयास
भोपाल. शनिवार को इस साल की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, चैक बाउंस, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, ई-चालान संबंधी जैसे सभी सिविल प्रकरण और न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे जाएंगे। पुराने बैंक वसूली प्रकरण, विद्युत चोरी प्रकरण और नगर पालिका के जलकर, संपत्तिकर संबंधी प्रकरणों में राजीनामा किए जाने पर शासन और संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित नीति अनुसार भारी छूट भी तत्काल मिलेगी।