scriptदेश में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ! मोदी सरकार ने की तैयारी | Lok Sabha Election and Assembly Election 2018 Vidhansabha Chunav News | Patrika News
भोपाल

देश में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ! मोदी सरकार ने की तैयारी

सितंबर 18 तक पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने में सक्षम चुनाव आयोग का दावा…

भोपालOct 05, 2017 / 12:46 pm

जीतेन्द्र चौरसिया

Election Commission
भोपाल। मध्यप्रदेश के दौरे पर आए चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ कराए जाने की बात कहकर बड़ा मुद्दा दे दिया है। उनका दावा है कि चुनाव आयोग सितंबर 2018 तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने में सक्षम हो जाएगा।
चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बुधवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए दिए हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय में रावत ने ईआरओ-नेट का शुभारंभ किया। मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा, एक साथ चुनाव कराने के लिए आयोग ने दो कंपनियों को वोटिंग मशीनों के आर्डर भी दिए हैं। करीब ४० हजार मशीनें आएंगी।
राज्य में १.२५ लाख फर्जी वोटर मिले
रावत ने बताया कि मध्यप्रदेश में १.२५ लाख फर्जी मतदाता पाए गए हैं। इनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। पूरे देश में ३० लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता मिले थे।
गड़बड़ी रोकने में सक्षम है ये एप
भारत निर्वाचन आयोग का ईआरओ नेट एक वेब आधारित एप है, जो मतदाताओं और मतदाता सूची में पारदर्शिता रखने में सक्षम है। इस एप के जरिए देश के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) आपस में जुड़ जाएंगे।

ऐसे काम करेगा यह एप
-ERO NET से आम व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल के जरिए अपना नाम जोड़ सकता है, हटा सकता है या ऑनलाइन ही संशोधन कर सकता है।

-किसी मतदाता का भारत के किसी भी दो राज्यों में यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज हुआ तो यह एप उसे पकड़ लेगा।
-भोपाल स्थित निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक यदि किसी मतदाता का नाम अन्य राज्य की विधानसभा सीट पर होने पर डुप्लीकेट या मल्टीपल रजिस्टर है तो ये सॉफ्टवेयर उसे पकड़ लेगा।

– eronet के जरिए आने वाले दावे, आपत्तियों और नाम जोड़ने-हटाने वाले आवेदनों का निराकरण अब इसी एप के जरिए किया जाएगा।
-मध्यप्रदेश के सभी जिलों में इस एप का उपयोग करने का प्रशिक्षण भी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

Home / Bhopal / देश में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ! मोदी सरकार ने की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो