scriptप्रदेश की आठ सीटों पर 65% मतदान, भिंड में उम्मीदवार नजरबंद, 732 इवीएम हुईं खराब | Lok Sabha polls 2019 65 Percent voting in madhya pradesh 8 seats | Patrika News
भोपाल

प्रदेश की आठ सीटों पर 65% मतदान, भिंड में उम्मीदवार नजरबंद, 732 इवीएम हुईं खराब

लोकसभा का रण: प्रदेश की 8 सीटों पर छिटपुट घटनाओं के बीच 8.5 फीसदी ज्यादा मतदान

भोपालMay 13, 2019 / 11:11 am

KRISHNAKANT SHUKLA

Lok Sabha polls 2019

Lok Sabha polls 2019

भोपाल. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर रविवार को छिटपुट घटनाओं के बीच 65.18 फीसदी मतदान हुआ। 2014 में इन सीटों पर 56.81 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 74.22 फीसदी तो भिंड में सबसे कम 54.57 फीसदी वोट पड़े।

हाईप्रोफाइल भोपाल सीट पर 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने दावा किया कि प्रदेश में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। इन आठ सीटों पर 138 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 14 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

– 138 प्रत्याशी हैं मैदान में, इनमें 14 महिलाएं शामिल
– राजगढ़ में सबसे ज्यादा 74.22 फीसदी मतदान
– आठों सीट से 82 शिकायतें पहुंची चुनाव आयोग में
– 102 मतदान केंद्रों पर आधे घंटे प्रभावित रही वोटिंग
– अंतिम 3 चरणों में वोटिंग ज्यादा
2019 लोकसभा चुनाव में बीते 3 चरणों में मतदान प्रतिशत 2014 के मुकाबले अधिक रहा है। सिर्फ दूसरे चरण में वोटिंग कम हुई।

मॉकपोल और मतदान के दौरान 414 मतदान केन्द्रों पर 732 इवीएम खराब हुईं। इन्हें बाद में बदल दिया गया, लेकिन इससे 102 केन्द्रों पर 10 मिनट से लेकर आधे घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित रहा। प्रदेश के 16 जिलों में फैली इन आठों सीटों से मतदान से जुड़ी 82 शिकायतें चुनाव आयोग में पहुंची।

दिग्विजय सिंह ने नहीं डाला वोट

8 सीटों पर कांगे्रस और भाजपा के चार प्रत्याशी खुद को वोट नहीं दे पाए। इसमें भोपाल से दिग्विजय सिंह और गुना से उम्मीदवार ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया इन सीटों पर स्वयं को वोट नहीं दे पाए। दिग्विजय राघोगढ़ नहीं पहुंच पाए, जबकि सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया।

केंद्रीय मंत्री और मुरैना से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में वोट डाला। उधर, रायसेन के सिलवानी क्षेत्र में मतदान का वीडियो बनाने पर सौरभ जैन पर FIR दर्ज की गई। ग्वालियर और गुना में भी ऐसा हुआ।

कहां कितना मतदान

भोपाल – 65.69 %
विदिशा – 71.10 %
गुना – 69.88 %
सागर – 65.63 %

राजगढ़ – 74.22 %
मुरैना – 62.12 %
ग्वालियर – 59.60 %
भिण्ड – 54.57 %

घातल सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व आइपीएस भारती घोष पर टीएमसी समर्थकों ने हमला बोल दिया।

भिंड : उम्मीदवारों को रेस्ट हाउस में रोकाभिंड से भाजपा की संध्या राय, कांग्रेस के देवाशीष जरारिया और कांग्रेस विधायक रणवीर जाटव को रेस्ट हाउस में मतदान होने तक रोके रखा गया। मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, अरविंद भदौरिया, हेमंत कटारे और नरेंद्र सिंह कुशवाह को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया गया।

कांग्रेस ने की बूथ कैप्चरिंग, गिरफ्तार

अशोकनगर. चंदेरी क्षेत्र के प्राणपुर गांव के मतदान केंद्र पर कांग्रेस द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने का मामला सामने आया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. केपी यादव वहां पहुंचे तो कांग्रेसियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। राजगढ़ के मोर्चाखेड़ी बूथ पर विवाद के बाद बीएसएफ ने हवाई फायर किया।

Home / Bhopal / प्रदेश की आठ सीटों पर 65% मतदान, भिंड में उम्मीदवार नजरबंद, 732 इवीएम हुईं खराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो