भोपाल

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाईः एक हजार लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले गिरोह को पकड़ा

मध्यप्रदेश की एसटीएफ ( stf ) ने एक हजार लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह अंतरराष्ट्रीय गिरोह अब तक 50 करोड़ से अधिक रुपए लोगों से ठग चुका है…।

भोपालJun 25, 2019 / 12:36 pm

Manish Gite

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस की एसटीएफ ( STF ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मुद्रा का कारोबार करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तार हांगकांग से जुड़े होना बताया गया है। इस मामले में पुलिस ( police ) ने गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। थोड़ी देर में एसटीएफ ( stf ) इसकी विस्तृत जानकारी देने वाली है।

मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) की एसटीएफ ( stf ) ने एक हजार लोगों से करीब 50 करोड़ की ठगी का मामला उजागर किया है। एसटीएफ को गिरोह के बैंक खाते से 3 करोड़ रुपए भी मिले हैं। बताया जाता है कि यह लोग प्रतिबंधित मुद्रा के जरिए लोगों को ठगने का काम करते थे। बताया जाता है कि यह लोग वेबसाइट के जरिए भी लोगों को अपने जाल में फंसने का काम करते थे। इस मामले में विस्तृत जानकारी देने के लिए एसटीएफ के एडीजी और एसपी दोपहर में 1.30 बजे थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

 

Live Updates

 

 

 

12.45 pm

मंगलवार को दोपहर में डेढ़ बजे एसटीएफ करेगी पूरे मामले का खुलासा।

 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.