scriptMP Election update : नए विधायकों के लिए आवास का टोटा, 43 को खाली करने का नोटिस | madhyapradesh-election : Notice to vacate housing for 43 MLAs | Patrika News
भोपाल

MP Election update : नए विधायकों के लिए आवास का टोटा, 43 को खाली करने का नोटिस

11 दिसंबर को मतगणना के बाद नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी…

भोपालDec 06, 2018 / 08:36 am

दीपेश अवस्थी

notice

MP Election 2018 : एक साथ नौ प्रत्याशियों को थमाए नोटिस, मची हलचल

भोपाल। विधानसभा सचिवालय नए विधायकों के आवास के इंतजाम में जुट गया है। आवास की कमी को देखते हुए मौजूदा उन 43 विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस थमाया है, जो इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं। इसके अलावा विधानसभा ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि नवागत विधायकों को ठहराने के लिए रेस्ट हाउस सहित होटलों में भी कमरे बुक कराए जाएं। 11 दिसंबर को मतगणना के बाद नई विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


विधानसभा का पहला सत्र भी इसी माह होगा। इस प्रथम सत्र में विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले विधायकों के ठहरने, आवास की व्यवस्था उपलब्ध कराना विधानसभा की जिम्मेदारी है। मौजूदा विधायक के आवास की तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन नए विधायकों की समस्या है। नए विधायकों के लिए व्यवस्था, तभी हो पाएगी जब पुराने खाली करेंंगे।

इन्हें जारी किया जा रहा नोटिस…
मेहरबान सिंह रावत, सत्यपाल सिंह सिकरवार, मुकेश चतुर्वेदी, प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम पिरोनियां, शकुंतला खटीक, पन्नालाल शाक्य, पारुल साहू, केके श्रीवास्तव, अनीता नायक, आरडी प्रजापति, उमादेवी खटीक, महेन्द्र सिंह, रमाकांत तिवारी, राजेन्द्र मेश्राम, प्रमिला सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, मोती कश्यप, पंडित सिंह धुर्वे, कमल मर्सकोले, गोविंद सिंह पटेल, नथनशाह कवरेती, जतन उइके, चंद्रशेखर देशमुख, चेतराम मानेकर, मंगल सिंह धुर्वे, कल्याण सिंह ठाकुर, गोवर्धन उपाध्याय, रणजीत सिंह गुणवान, गोपाल परमार, जसवंत सिंह हाडा, चंपालाल देवड़ा, लोकेन्द्र सिंह तोमर, योगिता नवल सिंग बोरकर, शांतिलाल बिलवाल, वेलसिंह भूरिया, कालू सिंह ठाकुर, सतीश मालवीय, मुकेश पण्ड्या, मथुरालाल, संगीता चारेल, चंदर सिंह सिसौदिया और कैलाश चावला।

जो विधायक चुनाव नहीं लड़े उनसे आवास खाली करने का आग्रह किया गया है। इसके अतिरिक्त चुनाव परिणाम के बाद जो चुनाव हार जाएंगे उनसे भी आवास रिक्त करने को कहा जाएगा।
एपी सिंह, प्रमुख सचिव, विधानसभा

Home / Bhopal / MP Election update : नए विधायकों के लिए आवास का टोटा, 43 को खाली करने का नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो