scriptमाखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय : तीन से ईओडब्ल्यू ने की पूछताछ | makhanlal chaturvedi patrakarita vishwavidyalaya EOW inquired | Patrika News
भोपाल

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय : तीन से ईओडब्ल्यू ने की पूछताछ

विवि की वित्त अधिकारी रिंकी समेत तीन से ईओडब्ल्यू ने की पूछताछ

भोपालMay 19, 2019 / 10:14 am

KRISHNAKANT SHUKLA

makhanlal chaturvedi patrakarita vishwavidyalaya

makhanlal chaturvedi patrakarita vishwavidyalaya

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि की वित्त अधिकारी रिंकी जैन, आदित्य जैन सहित तीन लोगों से ईओडब्ल्यू ने पूछताछ की है। तत्कालीन कुलपति प्रो बीके कुठियाला के बिल पास करने, विवि के फंड को अन्य संस्थाओं को देने, संगोष्ठी, सेमिनार पर खर्च,

कुठियाला के शराब के बिल पर आपत्ति न लेने और लिकर कैबिनेट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने आदि सवालों पर ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारियों ने रिंकी जैन से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि कुठियाला के सभी बिलों को बेरोक-टोक रिंकी पास करती थीं। वहीं रिंकी के पति आदित्य से भी पूछताछ की गई है।

ईओडब्ल्यू ने 14 मई को विवि के 19 प्रोफेसरों, असिस्टेंट प्रोफेसर व रीडर सहित अन्य के अकादमिक रेकॉर्ड समेत सभी दस्तावेज जब्त कर लिया था। ईओडब्ल्यू की टीम, पूछताछ के लिए विवि पहुंची और जांच के बिंदुओं के आधार पर कई तरह के सवाल किए गए। ईओडब्ल्यू डीजी केएन तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच का जो बिंदु जिससे संबंधित होगा सभी से पूछताछ होगी।

इन बिंदुओं पर पूछताछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो