scriptमप्र का सपना टूटा, तीनों क्वार्टरफाइनल में मिली हार | MAP's dream break, losing in three quarterfinals | Patrika News
भोपाल

मप्र का सपना टूटा, तीनों क्वार्टरफाइनल में मिली हार

64वी स्कूल गेम्स राष्ट्रीय शालेय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता

भोपालJan 11, 2019 / 10:01 am

mukesh vishwakarma

NEWS

bhopal

भोपाल. आंध्र प्रदेश में खेली गई 64वी स्कूल गेम्स राष्ट्रीय शालेय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरुवार को मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों को सभी वर्गों में हुए रोमांचक क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से मप्र का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। मध्य प्रदेश बॉल बैडमिंटन के इतिहास में 1997 से 2002 तक अंडर-19 बालक-बालिकाओं में मध्यप्रदेश टीम ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। 17 साल के बाद मध्यप्रदेश ने सभी तीनों वर्गों के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

अंडर-14 बालक में तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को 35-32, 35-33 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालिकाओं में तमिलनाडु ने मध्य प्रदेश को 35-28, 35-32 अंकों से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
अंडर-17 बालक में तेलंगाना ने मध्य प्रदेश को 35-30, 35-32 अंकों से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। वहीं बालिकाओं में कर्नाटका ने मध्य प्रदेश को 35-32, 35-29 अंकों से हराकर सेमीफानइल में प्रवेश किया। अंडर- 19 बालक में तेलंगाना ने मध्य प्रदेश को 35-33, 35-32 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। वहीं अंडर-19 बालिकाओं में आंध्र प्रदेश ने मध्य प्रदेश को 35-28, 35-33 अंकों से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
दक्ष इलेवन खिताबी मुकाबले में
दक्ष इलेवन ने जेके स्टूडिया को सात रन से हराकर यहां खेली जा रही प्रसून सारंग स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। गौतम नगर मैदान पर दक्ष इलेवन ने आठ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। जवाब में जेके स्टूडियो की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी।

Home / Bhopal / मप्र का सपना टूटा, तीनों क्वार्टरफाइनल में मिली हार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो