भोपाल

मेघालय हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- शिलांग से भोपाल तक चलाएं सीधी फ्लाइट

मेघालय हाईकोर्ट ने एएआई को दिया सुझाव जजों को होती असुविधा, शिलांग से भोपाल हवाई सेवा चलाने की सलाह

भोपालMar 27, 2024 / 08:07 am

Manish Gite

Shillong to Bhopal Flights

 

Shillong to Bhopal Flights- मेघालय हाईकोर्ट ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) को शुक्रवार और रविवार को शिलांग और भोपाल के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की सलाह दी है।

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस. वैद्यनाथन और जस्टिस डब्ल्यू डेंगदोह ने कहा कि राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी की गतिविधियों के कारण देशभर के न्यायाधीशों को भोपाल आना पड़ता है। सीधी उड़ानों की कमी के कारण न्यायाधीशों और अधिकारियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एएआई को चेन्नई, कोलकाता, गुवाहटी और शिलांग जैसे शहरों से भोपाल के लिए फ्लाइट की सुविधा सुनिश्चित करनी चाहिए।

हाईकोर्ट ने कहा कि सीधी फ्लाइट न होने के कारण न्यायाधीशों को पहले दिल्ली और उसके बाद भोपाल पहुंचना पड़ता है। इससे यात्रा लंबी हो जाती है। इसमें काफी अधिक समय लगता है। अदालत ने शिलांग में पर्यटन के महत्व को बताया। सुझाव दिया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधिक छोटे विमान उपलब्ध कराए जाने चाहिए।

 

 

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, रायपुर, इंदौर, गोवा, उदयपुर, जयपुर।

 

 

 

गौरतलब है कि भोपाल में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (national judicial academy) है। यहां देशभर के जजों की ट्रेनिंग से लेकर कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। न्यायिक अकादमी में जजों के ट्रेनिंग कार्यक्रम भी लगातार होते हैं। इसलिए फ्लाइट की कनेक्टिविटी कम होने से मेघालय से आने वाले जजों को कई फ्लाइट बदलकर आना-जाना पड़ता है। इसमें उनका समय भी काफी बर्बाद होता है।

Home / Bhopal / मेघालय हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा- शिलांग से भोपाल तक चलाएं सीधी फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.