scriptlok sabha election 2024: पत्रिका ने बनाया नेताओं का रिपॉर्ट कार्ड, देखें आपके नेता कितने कम बोले | member of parliament patrika report card lok sabha election 2024 news | Patrika News
भोपाल

lok sabha election 2024: पत्रिका ने बनाया नेताओं का रिपॉर्ट कार्ड, देखें आपके नेता कितने कम बोले

patrika report card- पत्रिका ने बनाया माननीयों का रिपोर्ट कार्ड – सांसदों की सदन में उपस्थिति, उनके उठाए सवाल, सवालों में क्षेत्रीय मुद्दे या अन्य सदन में पेश विधेयकों व अन्य विषयों पर चर्चा में हिस्सेदारी, उनके पांच साल के कार्यकाल का अध्ययन

भोपालMar 08, 2024 / 08:15 am

Manish Gite

loksabha-election-report-card.png

 

patrika report card- 17वीं लोकसभा समाप्त होने को है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दल चुनावी मोड में आ चुके हैं। भाजपा ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 24 पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। कांग्रेस मंथन कर रही है। जनता की उम्मीदों को लेकर सदन पहुंचे सांसदों का पत्रिका ने रिपोर्ट कार्ड बनाया तो 5 सांसदों की सक्रियता नजर आई। मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने सबसे ज्यादा ६३५ सवाल उठाए। 364 सवाल पूछकर गुना सांसद केपी यादव दूसरे नंबर पर रहे।

सीधी सांसद रहीं रीति पाठक ने 278, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने 274, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने 217 सवाल पूछे। कांग्रेस सांसद नकुलनाथ कम बोले। सांसदों की सक्रियता के बीच भाजपा ने सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले सुधीर गुप्ता को दोबारा टिकट दिया, पर दूसरे नंबर पर रहे केपी यादव का गुना से टिकट कटा। मुद्दे उठाने में तीसरे रहे अनिल फिरोजिया का टिकट उज्जैन व सदन की चर्चा में शामिल होने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे ढालसिंह बिसेन का टिकट बालाघाट से अटक गया है।

 

मध्यप्रदेश के सांसदों के सवाल और चर्चा में उनकी हिस्सेदारी

 

सांसदसवालचर्चा
सुधीर गुप्ता, मंदसौर

63360
केपी सिंह, गुना36453
रीति पाठक, सीधी27860
अनिल फिरोजिया, उज्जैन27427
वीडी शर्मा, खजुराहो21716
शंकर लालवानी, इंदौर21341
रोडमल नागर, राजगढ़20929
ढालसिंह बिसेन, बालाघाट18973
उदयप्रताप सिंह, होशंगाबाद18696

 

 

 

गणेश सिंह, सतना18690
विवेक शेजवलकर, ग्वालियर18348
गजेंद्र पटेल, खरगोन17128
राकेश सिंह, जबलपुर14824
संध्या राय, भिंड13924
ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा12202
जीएस डामोर, रतलाम11729
जनार्दन मिश्रा, रीवा10839
महेंद्र सिंह सोलंकी9808
वीरेंद्र कुमार, टीकमगढ़8141
राजबहादुर सिंह, सागर6705
दुर्गादास उईके, बैतूल5720
हिमाद्री सिंह, शहडोल3806
प्रज्ञा सिंह ठाकुर, भोपाल3619
छतरसिंह दरबार, धार3013
नकुलनाथ, छिंदवाड़ा3001
रमाकांत भार्गव, विदिशा0710

 

भाजपा ने जिन 24 सीटों पर टिकट घोषित किए, इनमें केपी यादव को छोड़ ६ सांसदों की सदन में सक्रियता टॉप-१० से बाहर रही। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर २३वें नंबर तो ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ११ नंबर पर रहे। रतलाम सांसद जीएस डामोर १६वें और सागर सांसद राज बहादुर सिंह २०वें और विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव २६वें नंबर पर रहे। सबसे ज्यादा केपी यादव ही सक्रिय रहे। वे प्रदेश के सभी सांसदों में दूसरे नंबर पर हैं। सदन में 364 सवाल पूछे, ५३ चर्चा में भी हिस्सेदारी की।

 

Home / Bhopal / lok sabha election 2024: पत्रिका ने बनाया नेताओं का रिपॉर्ट कार्ड, देखें आपके नेता कितने कम बोले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो