scriptटीकाकरण में महिलाओं से बीस फीसदी आगे हैं पुरुष | Men are twenty percent ahead of women in vaccination | Patrika News

टीकाकरण में महिलाओं से बीस फीसदी आगे हैं पुरुष

locationभोपालPublished: Jun 01, 2021 05:55:51 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोग सोशल मीडिया पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट न डालें…

mp.png

vaccination

भोपाल। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में हमारे प्रदेश का नंबर महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, प. बंगाल और कर्नाटक के बाद है। प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है। देश में मध्यप्रदेश 7वें नंबर पर आता है। टीकाकरण में महिलाओं से बीस फीसदी आगे पुरुष हैं। बीते रविवार दोपहर तक 49 लाख से ज्यादा पुरुषों ने और 41 लाख से ज्यादा महिलाओं ने पहली डोज लगवाई।

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

vaccination1.jpg

जारी की एडवायजरी

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि लोग सोशल मीडिया पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट न डालें। एडवायजरी में कहा गया है कि लोग टीका लगाने की फोटो के साथ वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाल रहे हैं। सर्टिफिकेट में आधार नंबर समेत अन्य जानकारियां होती हैं। जानकारी सार्वजनिक होने से सायबर ठग फायदा उठा कर फ्रॉड कर सकते हैं।

इतने लोगों ने ली पहली डोज

पुरुष- 4984525

महिलाएं- 4123418

किस वैक्सीन की कितनी डोज

कोविशील्ड- 9765231 कोवैक्सीन- 1128430

उम्र के आधार पर टीकाकरण

18-44-2277428

45-60-3739457

60 से ऊपर- 3090339

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x81msd4
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो