scriptमंत्री का बड़ा बयान, ‘राहुल गांधी अगर कुंए में कूदने को कहेंगे, तो मैं तैयार हूं’ | minister jeetu patwari big statement on rahul gandhi | Patrika News
भोपाल

मंत्री का बड़ा बयान, ‘राहुल गांधी अगर कुंए में कूदने को कहेंगे, तो मैं तैयार हूं’

मंत्री का बड़ा बयान, ‘राहुल गांधी अगर कुंए में कूदने को कहेंगे, तो मैं तैयार हूं’

भोपालFeb 14, 2019 / 07:08 pm

Faiz

political news

मंत्री का बड़ा बयान, ‘राहुल गांधी अगर कुंए में कूदने को कहेंगे, तो मैं तैयार हूं’

भोपालः अपने बयानों और अलग अंदाज़ के चलते हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में आए हैं। इस बार उनके बयान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति दीवानगी, निष्ठा और वफादारी देखने को मिली। मंत्री पटवारी अब अपने नेता राहुल गांधी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। मंत्री पटवारी का कहना है कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें मंत्री बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है, इससे वे संतुष्ट हैं और आगे भी राहुल जो जिम्मेदारी देंगे पटवारी निभाएंगे। अपनी बात पूरी करते हुए पटवारी ने भावनाओं में बहकर यहां तक कह डाला कि, ‘अगर राहुल गांधी कहेंगे, तो वह कुंए में भी कूद जाएंगे। अगर वो कहेंगे कि, तालाब में तेरो तो तेरने लगेंगे और अगर वो कहेंगे कि, समंदर में कूदकर गौते लगाओ, तो वो ऐसा भी कर लेंगे।’

हुआ वायरल

आपको बता दें कि, मंत्री जीतू पटवारी ने गुरुवार को यह बयान राजधानी भोपाल में दिया, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया। पटवारी का ये बयान कुछ ही देर में वायरल हो गया, जिसपर प्रदेशभर के साथ साथ राजनीतिक गलियारों की चर्चा में भी स्थान मिल गया।

 

political news

सुर्खियों में आया मंत्री पटवारी का ये बयान

दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने महात्मा गांधी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि, क्या वो लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं? इसपर जवाब देते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी ने मुझे मेरी उम्र और काम से ज्यादा दिया है। राहुल गांधी जी जो आदेश करेंगे वो मैं करूंगा। अगर वो कहें कि विधायक रहते हुए काम करना है, तो मैं तैयार हूं| अगर वो आदेश करेंगे कि कुंए में कूदना है तो मैं तैयार हूं। वो कहेंगे तालाब में तैरना है तो तैयार हूं। अगर वो कहेंगे कि, समुद्र में गोते लगाना है तो भी मैं तैयार हूं।

सुमित्रा महाजन पर दे चुके हैं विवादास्पद बयान

आपको ये भी बता दें कि, इससे पहले पटवारी ने इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसपर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार भी किया गया। बयान में पटवारी ने कहा था कि, ‘ताई अगर चाबी देंगी नहीं तो हम छीन लेंगे। आखिर ताई की तिजोरी में ऐसा क्या है, जिसके कारण वह चाबी नहीं देना चाहती हैं।’

पटवारी रखते हैं सांसद चुनाव लड़ने की इच्छा

पार्टी सूत्रों की माने तो इस बात की भी काफी चर्चाएं हैं कि, मंत्री जीतू पटवारी इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे हैं। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में विधायकों और मंत्रियों के लोकसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा रखी है। इस रोक का कारण नए लोगों को मौका देने को बताया जा रहा है। हालांकि, अभी चुनाव में समय है इसलिए कुछ भी उलटफैर होना संभव है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो