scriptmobile phone: मप्र-छग में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल | mobile phone: 6.9 k mobile | Patrika News
भोपाल

mobile phone: मप्र-छग में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल

ट्राई ने जारी किए आंकड़े: 6.9 करोड़ एक्टिव मोबाइल ग्राहक
सर्किल में कुल ब्रॉडबैंड ग्राहक 10 लाख के पार
 

भोपालMay 04, 2022 / 01:30 am

Pushpam Kumar

mobile phone: मप्र-छग में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल

mobile phone: मप्र-छग में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल

भोपाल. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए टेलीकॉम रेगुलेटर (ट्राई) ने मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई हर महीने एक्टिव मोबाइल ग्राहक यानी विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) आधारित ग्राहकों का डेटा जारी करता है। ये ऐसे ग्राहक होते हैं, जो मोबाइल फोन नेटवर्क का उपयोग एक्टिव तौर पर करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में एक्टिव मोबाइल ग्राहकों की संख्या फरवरी 2022 में 6.9 करोड़ हो गई है।
मार्केट शेयर के हिसाब से देखें तो जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में 50.4 फीसदी मार्केट पर कब्जा कर चुकी है। वहीं वोडाफोन आइडिया की हिस्सेदारी 24.2 फीसदी, एयरटेल की हिस्सेदारी 21.4 और बीएसएनएल की 4 फीसदी हिस्सेदारी है। एक अनुमान के अनुसार, मप्र की आबादी तकरीबन 2012 में 7.33 करोड़ थी, जबकि छग की 2.94 करोड़। ऐसे में बताया जा रहा है कि दोनों ही राज्यों में बढ़ी हुई आबादी के बीच 6.9 करोड़ मोबाइलधारक, यानी, हर दूसरा व्यक्ति मोबाइल यूजर है।
ट्राई के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल फरवरी में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने 24.3 लाख एक्टिव ग्राहक जोड़े। यहां जियो के एक्टिव ग्राहकों की संख्या 3.48 करोड़ हो चुकी है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल के फरवरी में 92 हजार एक्टिव मोबाइल ग्राहक बढ़कर कुल 27.9 लाख ग्राहक हो गए हैं।
ब्रॉडबैंड ग्राहक 10 लाख के पार
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में वायर लाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। सर्किल में कुल 10.12 लाख वायर लाइन ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं। वायर लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन के मामले में जियो मप्र-छग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। एयरटेल 5.3 हजार ग्राहक जोड़े। वहीं वोडा-आइडिया ने 1.03 हजार और बीएसएनएल ने 3.12 हजार कनेक्शन जोड़े।
फरवरी में घट गए थे उपभोक्ता
जनवरी 2022 के अंत तक वायरलेस टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 1145.24 मिलियन से घटकर फरवरी के अंत तक 1141.53 मिलियन हो गई। ट्राय ने मासिक कमी 0.32त्न दर्ज की। इस दौरान शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में उपभोक्ताओं में कमी आई थी। शहर में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या जनवरी 2022 के अंत तक 627.12 मिलियन से घटकर फरवरी अंत तक 625.19 मिलियन हो गई। ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या भी 518.13 मिलियन से घटकर 516.34 मिलियन हो गई।

Home / Bhopal / mobile phone: मप्र-छग में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो